ind vs eng: इंग्लैंड ने खूंखार बैटर को अचानक बुलाया, बीच सीरीज में हुई सरप्राइज एंट्री, 8 दिन में ठोके हैं 2 शतक

tom banton england cricket team
X
tom banton england cricket team
ind vs eng odi: इंग्लैंड ने बल्लेबाज टॉम बैंटन को भारत के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए जैकब बेथेल के कवर के रूप में टीम में शामिल किया है।

India vs England ODI: इंग्लैंड ने बल्लेबाज और विकेटकीपर टॉम बैंटन को भारत के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए टीम में शामिल किया है। उन्हें जैकब बेथेल के कवर के रूप में बुलाया गया है, जो पहले वनडे के दौरान लगी हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टीम से बाहर हो गए। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने रविवार को इसकी पुष्टि की।

बेथेल, जिन्होंने नागपुर वनडे में 50 रन बनाने के अलावा एक विकेट भी लिया था, अब अपनी चोट का और आकलन अहमदाबाद पहुंचने के बाद करवाएंगे। भारत इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है।

26 साल के टॉम बैंटन विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, जो इससे पहले इंग्लैंड के लिए 6 वनडे खेल चुके हैं। उन्होंने 134 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 58 रन है। बैंटन ने आखिरी बार अगस्त 2020 में इंग्लैंड के लिए वनडे खेला था। हालांकि, हाल ही में उन्होंने टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है।

वे इस समय यूएई में हो रही इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 11 पारियों में 54.77 की औसत से 493 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक भी शामिल हैं। ये दोनों शतक 8 दिन में आए हैं। इंग्लैंड को उम्मीद होगी कि वह अपनी इस फॉर्म को भारत के खिलाफ भी जारी रखेंगे।

इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में किए थे तीन बदलाव

दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने तीन बदलाव किए थे। उन्होंने चोटिल बेथेल, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर की जगह मार्क वुड, गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन को मौका दिया था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे वनडे के लिए पिच की बात करें तो यह काली मिट्टी की बनी है, जो मैच के आगे बढ़ने के साथ उछाल में बदलाव ला सकती है।

धूप के चलते यह सतह जल्द ही सूख सकती है, जिससे स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। वहीं, छोटी स्क्वायर बाउंड्री बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, जिससे मैच हाई-स्कोरिंग हो सकता है। बैंटन सोमवार को भारत पहुंचेंगे और इंग्लैंड की टीम के साथ जुड़ेंगे। इंग्लैंड के लिए यह मुकाबला बेहद अहम होगा क्योंकि वे सीरीज में वापसी करना चाहेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story