ICC test rankings: भारत को घर में क्लीन स्वीप होते ही तगड़ा नुकसान, नंबर-1 की कुर्सी छिनी, जानें अब कौन टेस्ट में बेस्ट?

ICC Latest mens team test rankings
X
ICC Latest mens team test rankings
ICC latest test rankings: भारत को न्यूजीलैंड ने मुंबई में खेले गए तीसरे टेस्ट में 25 रन से हराया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने भारत का टेस्ट में क्लीन स्वीप भी किया। इस हार का टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हुआ है। टेस्ट रैंकिंग में अब टीम इंडिया नंबर-1 नहीं।

ICC Latest test rankings: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट में भी 3 दिन में हरा दिया। तीसरे दिन 147 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 121 रन पर ढेर हो गई और 25 रन से तीसरा और आखिरी टेस्ट भी हार गई। भारत 24 साल बाद घर में टेस्ट में क्लीन स्वीप हुआ है। लेकिन, 3 मैच की टेस्ट सीरीज में पहली बार घर में भारत का पूरी तरह सफाया हुआ है। इस हार का भारत को तगड़ा नुकसान हुआ है।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अब टीम इंडिया नंबर-1 नहीं है। भारत की बादशाहत छिन गई है। अब ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में नंबर-1 रैंकिंग टीम बन गई है। भारत दूसरे स्थान पर लुढ़क गया है। भारत के अब 121 रेटिंग पॉइंट्स हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 124 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर है। साउथ अफ्रीका 105 अंकों के साथ तीसरे, इंग्लैंड टेस्ट रैंकिंग में 103 अंक के साथ चौथे स्थान पर है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story