Tamim Iqbal: तमीम इकबाल को अस्पताल से मिली छुट्टी, क्या दोबारा क्रिकेट खेल पाएंगे? जानें हेल्थ अपडेट

tamim iqbal health update
X
tamim iqbal health update
Tamim Iqbal health update: बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर तमीम इकबाल को हार्ट अटैक के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। ढाका प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है।

Tamim Iqbal health update: बांग्लादेश के क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है। टीम के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। ढाका प्रीमियर लीग के एक मैच से पहले तमीम को दिल का दौरा पड़ा था, इसके बाद उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया था। जहां उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी और अब उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

बीते सोमवार को मोहन बागान स्पोर्टिंग क्लब और शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच मैच से पहले तमीम को सीने में तकलीफ महसूस हुई। मोहन बागान क्लब के कप्तान तमीम ने टॉस तो किया लेकिन जब वो फील्डिंग के लिए मैदान पर आए तो उनकी तबीयत खराब हो गई। मेडिकल टीम फौरन मैदान पर उनकी मदद के लिए पहुंचीं और उन्हें एयरलिफ्ट करने के लिए हेलिकॉप्टर भी बुलाया गया।

मैदान पर मौजूद मेडिकल स्टाफ ने तमीम को तुरंत सीपीआर और डीसी शॉक दिया। हालांकि, उन्हें एयरलिफ्ट नहीं किया जा सका और उन्हें पहले पास के ही केपीजे अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके ICU में भर्ती किया गया और इसके बाद उनके दिल में स्टेंट डाला गया। 26 मार्च को उन्हें सावर से ढाका के एवरकेयर अस्पताल में शिफ्ट किया गया था।

अस्पताल में डॉक्टर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अब तमीम की सेहत में काफी सुधार है और वो स्वस्थ हैं। हालांकि, उन्हें अपनी लाइफस्टाइल में अब बदलाव करना होगा, ताकि वे सामान्य जीवन जी सकें। डॉक्टरों ने यह भी कहा कि तीन-चार महीने बाद एक मेडिकल बोर्ड बैठक करेगा और उनके क्रिकेट में वापसी पर फैसला लिया जाएगा।

तमीम इस वक्त ढाका प्रीमियर लीग (DPL) में शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने 7 मैचों में 73 की औसत और 102 की स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक भी लगाए। बता दें कि तमीम ने इस साल की शुरुआत में दूसरी मर्तबा इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story