इन 8 कप्तानों ने जीता है T20 World Cup का खिताब, रोहित के अलावा कौन-कौन दिग्गज हैं शामिल?

​​​​​​​T20 World Cup Winning Captain
X
​​​​​​​T20 World Cup Winning Captain List
T20 World Cup Winning Captain: रोहित शर्मा टी20 विश्व कप खिताब जीतने वाले दुनिया के 8वें कप्तान हैं. उनसे पहले 7 दिग्गज यह कमाल कर चुके थे. हम आपके लिए इस टूर्नामेंट में ट्रॉफी उठाने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट लाए हैं.

T20 World Cup Winning Captain: टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया चैंपियन बनी. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने दूसरा खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. इसे जीतने में पूरे 17 साल लग गए. सबसे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाया था. तब से लेकर इस टूर्नामेंट के 9 सीजन हो चुके हैं. इस दौरान 8 कप्तानों ने यह ट्रॉफी उठाई है. दो बार ट्रॉफी उठाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी के नाम है, जिन्होंने 2012 और 2016 में बतौर कप्तान ये खिताब जीता था. टी20 विश्व कप के इतिहास में ट्रॉफी जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में अब रोहित शर्मा का नाम भी शामिल हो गया है.

टी20 विश्व कप के इतिहास में ट्रॉफी उठाने वाले कप्तानों की पूरी लिस्ट

1. महेंद्र सिंह धोनी, 2007

टीम इंडिया ने आज से 17 साल पहले 2007 में हुए पहले ही सीजन में खिताब जीता था. फाइनल में पाकिस्तान को मात दी थी. उस टीम के कप्तान एमएस धोनी थे.

2. यूनुस खान (पाकिस्तान), 2009

पाकिस्तान की टीम के नाम सिर्फ एक ट्रॉफी है, जो 2009 में यूनुस खान की कप्तानी में आई थी. इस सीजन यूनुस खान ने बढ़िया कप्तानी की थी.

3. पॉल कॉलिंगवुड (इंग्लैंड) 2010

ये वही साल था जब इंग्लैंड पहली बार चैंपियन बनी थी. उस टीम के कप्तान पॉल कॉलिंगवुड थे, जिनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी.

4. डैरेन सैमी (वेस्टइंडीज), 2012

वेस्टइंडीज 2012 में पहली बार चैंपियन बनी थी. उस सीजन दाएं हाथ के खिलाड़ी डैरेन सैमी कप्तान थे, फाइल में विंडीज ने श्रीलंका को मात दी थी.

5. लसिथ मलिंगा, (श्रीलंका) 2014

2014 में श्रीलंका टीम ने पहली बार टी20 विश्व कप जीता था. उस टीम के कप्तान स्टार गेंदबाज रहे लसिथ मलिंगा थे, फाइनल में उनकी टीम ने भारत को हराया था.

6. डैरेन सैमी (वेस्टइंडीज) 2016

साल 2016 में खेले गए टी20 विश्व कप में एक बार फिर डैरेन सैमी कप्तानी में वेस्टइंडीज ने खिताब जीता था. उस सीजन इस टीम ने इंग्लैंड को फाइनल में मात दी थी.

7. आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) 2021

साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहला और इकलौता खिताब जीता था. उस सीजन टीम के कप्तान आरोन फिंच थे, जो पावर हिटिंग के लिए पहचाने जाते हैं.

8. जोस बटलर (इंग्लैंड) 2022

साल 2022 में इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने कप्तानी करते हुए खिताब दिलाया था. उनकी कप्तानी में खिलाड़ी ने बढ़िया खेला और फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी जीती थी.

9. रोहित शर्मा (भारत) 2024

इस साल टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब जीता. भारत इस टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए खिताब जीतने वाली इकलौती टीम है.

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story