IND vs NZ: शुभमन गिल के 'नो-शॉट' पर भड़के सुनील गावस्कर, बोले- कितनी बार हम ये देखेंगे

shubman gill ajaz patel
X
shubman gill ajaz patel
Sunil Gavaskar on shubman gill: शुभमन गिल मुंबई टेस्ट की दूसरी पारी में एजाज पटेल की गेंद छोड़ने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए। इस पर सुनील गावस्कर ने कहा कि हम कितनी बार गिल को गेंद छोड़ने के चक्कर में आउट होते देखेंगे।

Sunil Gavaskar on shubman gill: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में 147 रन के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया की बल्लेबाजी फिर लड़खड़ा गई। 29 रन पर ही आधी टीम पवेलियन लौट गई। रोहित शर्मा (11), शुभमन गिल (1), विराट कोहली (1), यशस्वी जायसवाल (5) और सरफराज खान (1) सस्ते में आउट हो गए।

पहली पारी में शुभमन गिल ने 90 रन ठोके थे। ऐसे में दूसरी पारी में भी उनसे अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद थी। लेकिन वो जल्दी आउट हो गए। एजाज पटेल की एक गेंद को छोड़ने के चक्कर में वो क्लीन बोल्ड हो गए। गिल के नो-शॉट पर आउट होने को लेकर सुनील गावस्कर भड़क गए।

भारतीय पारी के चौथे ओवर में एजाज पटेल गेंदबाजी के लिए आए। इस ओवर की आखिरी गेंद उन्होंने चौथे स्टम्प पर डाली। गिल ने ये सोचा कि गेंद टर्न होकर बाहर की तरफ निकल जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सीम पर गिरने के बाद गेंद तेजी से सीधी आ गई और गेंद छोड़ने के चक्कर में गिल के साथ खेल हो गया। वो चारों खाने चित हो गए। उन्होंने गेंद के एंगल को ठीक से कवर नहीं किया था।

गिल के इस तरह से आउट होने पर कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर भड़क गए। उन्होंने गिल के शॉट सेलेक्शन पर सवाल खड़े किए। गावस्कर ने कहा, "हमने कितनी बार गिल को गेंद छोड़ते हुए आउट होते देखा है। स्पिनरों के साथ-सा तेज़ गेंदबाजों के खिलाफ... किस गेंद को छोड़ना है, किस गेंद को खेलना है, इस पर उन्हें काम करना होगा।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story