Steve Smith Elbow Injury: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, श्रीलंका में संभावित कप्तान हो गया चोट का शिकार   

steve smith century, big bash league
X
steve smith century
Steve Smith Elbow Injury: स्टीव स्मिथ इन दिनों बिग बैश लीग में धमाल मचा रहे हैं। इस दौरान उन्हें कोहनी की चोट लगी। स्मिथ, श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के स्टैंड इन कप्तान हैं।

Steve Smith Elbow Injury: ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। श्रीलंका दौरे के लिए टीम के संभावित कप्तान स्टीव स्मिथ चोटिल हो गए हैं। बिग बैश लीग के दौरान स्मिथ को कोहनी में चोट लगी है। स्मिथ की चोट ने ऑस्ट्रेलिया टीम प्रबंधन को चिंता में डाल दिया है।

स्टीव स्मिथ BBL में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका बल्ला हर मैच में रन बना रहा। ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है। टीम के रेग्युलर कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक कारणों के चलते सीरीज से बाहर हैं।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने 3 दिन में जीता पहला टेस्ट, वेस्टइंडीज ने स्पिन गेंदबाजी के सामने किया सरेंडर

कोहनी की चोट का इतिहास
स्टीव स्मिथ पहले से कोहनी की समस्याओं से जूझ रहे हैं। शुक्रवार को सिडनी थंडर के खिलाफ मैच में सिडनी सिक्सर्स के लिए मैदान में थ्रो करते समय उनके दाहिने हाथ में चोट लगी थी, जिसकी उन्होंने 2019 में सर्जरी की थी। श्रीलंका सीरीज से पहले दुबई में ऑस्ट्रेलिया का अभ्यास सत्र होना है। स्मिथ को इसमें शामिल होने में देरी होगी, क्योंकि वह विशेषज्ञ से आगे की सलाह लेना चाहते हैं।

वहीं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक बयान में कहा गया कि उन्हें उम्मीद है कि स्मिथ सप्ताह के अंत में दुबई रवाना होंगे। अगर स्मिथ चोट के चलते सीरीज से बाहर होते हैं तो ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी ट्रैविस हेड को मिल सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story