T20I Record: स्पेन ने रचा इतिहास, टी-20 में बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जो भारत भी नहीं बना सका

Spain World Record
X
Spain World Record
Spain World Record: 2026 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए यूरोप के सब रीजनल क्वालिफायर यूरोप में खेले जा रहे हैं। वहीं स्पेन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।

Spain: टी-20 वर्ल्ड कप के यूरोपियन क्वालिफायर में स्पेन ने इतिहास रच दिया। टीम ने टी-20 इंटरनेशनल में लगातार 14वां मुकाबला जीता। यह टी-20 में सबसे ज्यादा लगातार मैच जीतने का रिकॉर्ड है। टीम को इसके बाद भी अब तक कोई हार नहीं मिली है।

कब बनाया रिकॉर्ड
स्पेन ने 26 अगस्त को टी-20 वर्ल्ड कप के सब रीजनल यूरोप क्वालिफायर्स में ग्रीस को 7 विकेट से हराया। इसी के साथ टीम ने लगातार 14वीं टी-20 जीत दर्ज की। उनसे पहले बरमूडा और मलेशिया ने 13-13 टी-20 जीते थे।

किन टीमों को हराया?
स्पेन ने अपने अनबीटन रन में आइल ऑफ मैन, जर्सी, क्रोएशिया, सायप्रस, चेक रिपब्लिक और ग्रीस जैसी टीमों को हराया। उन्हें नवंबर 2022 में इटली के खिलाफ 33 रन से आखिरी हार मिली थी।

टॉप-10 टीमों में किसके नाम रिकॉर्ड
ICC रैंकिंग की टॉप-10 टीमों में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के नाम सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड नहीं है। जबकि पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार सेमीफाइनल खेलने वाली अफगानिस्तान के नाम लगातार 12 टी-20 जीतने का रिकॉर्ड है।

भारत ने सबसे ज्यादा कितने टी-20 जीते
भारत के नाम भी टी-20 में लगातार 12 मैच जीतने का ही रिकॉर्ड है। टीम ने 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के बाद लगातार 12 मैच जीते थे। पाकिस्तान के नाम लगातार 9 टी-20 जीतने का रिकॉर्ड है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story