gt vs kkr: वेंकटेश अय्यर के विकेट पर क्यों शुभमन गिल ने मनाया आक्रामक जश्न, मैच के बाद बताई बड़ी वजह

venkatesh iyer shubman gill controversy
X
venkatesh iyer shubman gill controversy
gt vs kkr highlights: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में वेंकटेश अय्यर को आउट होने पर अग्रेसिव सैंड ऑफ दिया था। मैच के बाद उन्होंने इसकी वजह बताई।

gt vs kkr video: शुभमन गिल को आमतौर पर शांत और संयमित कप्तान के रूप में जाना जाता है लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में गिल का अलग ही रूप देखने को मिला। वेंकटेश अय्यर के आउट होने पर गिल का जश्न इतना आक्रामक था कि उन्होंने हवा में मुक्के लहराए, ज़ोर से चिल्लाए और साथी गेंदबाज़ साईं किशोर से साथ छाती टकराई। इतना ही नहीं, जब वेंकटेश वापस लौट रहे थे तो शुभमन गिल ने उनसे कुछ कहा भी।

दरअसल, मामला था 12वें ओवर का। साईं किशोर ने वेंकटेश अय्यर को स्लो गेंद डाली, जिसे वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में डीप स्क्वेयर लेग पर सीधे वॉशिंगटन सुंदर के हाथों में कैच थमा बैठे। अय्यर ने 19 गेंदों में सिर्फ 14 रन बनाए और इस विकेट के साथ KKR का स्कोर 84/3 हो गया था। गिल ने बाद में माना कि यह वह मोड़ था जहां से गुजरात ने मैच को पूरी तरह अपने पक्ष में कर लिया था।

मैच जीतने के बाद गिल से अय्यर का विकेट लेने के बाद उनके आक्रामक जश्न के पीछे की वजह बताई। गुजरात टाइटंस के कप्तान ने कहा कि उनकी भावनाएं बाहर आ गईं क्योंकि यह खेल का एक महत्वपूर्ण क्षण था। उन्होंने कहा कि हम खेल में आगे थे, लेकिन आगे रहना एक बात है और खेल को खत्म करना दूसरी बात है। अच्छी टीमें जब लक्ष्य का पीछा कर रही होती हैं या बचाव कर रही होती हैं, तो खेल को बहुत अच्छी तरह से समाप्त करती हैं। इसलिए मेरी कुछ भावनाएं बाहर आ गईं थीं। मेरा इरादा ऐसा था नहीं।

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198/3 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। कप्तान गिल ने 55 गेंदों पर शानदार 90 रन बनाए था। वहीं साई सुदर्शन ने 34 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली थी। दोनों के बीच 114 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई थी, जिसने GT को ठोस शुरुआत दी थी।

जवाब में KKR की टीम 20 ओवर में 159/8 तक ही पहुंच सकी थी। लक्ष्य बड़ा था और रन रेट लगातार उनके हाथ से फिसलता गया। गेंदबाज़ी में गुजरात की योजना सटीक रही और हर अहम मौके पर उन्होंने विकेट निकालकर मैच पर पकड़ बनाए रखी। मैच के बाद गिल ने कहा, 'हम जानते थे कि ये दो मुकाबले तय करेंगे कि हम प्वाइंट्स टेबल में कहां खड़े होंगे। अब लगातार दो जीत से हम मजबूत स्थिति में हैं।'

गुजरात अब 8 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है और प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे है।

(प्रियंका)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story