rr vs gt: संजू सैमसन को हार के बाद लगा जोर का झटका, पूरी टीम को मिली गलती की सजा, सबकी जेब हुई ढीली

rr vs gt: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले में स्लो ओवर रेट के चलते 24 लाख का जुर्माना लगाया गया है। यह मैच बुधवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ खेला गया था, जिसमें राजस्थान को 58 रन से हार का सामना करना पड़ा।
आईपीएल की तरफ से जारी बयान में कहा गया, 'राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर उनके टीम द्वारा स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना लगाया गया है। यह इस सीजन में टीम का दूसरा ऐसा अपराध है, इसलिए यह जुर्माना लगाया गया।' इससे पहले, रियान पराग की कप्तानी में भी ऐसा हो चुका है।'
संजू सैमसन पर 24 लाख का जुर्माना
आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के तहत यह कार्रवाई की गई है, जो न्यूनतम ओवर रेट से जुड़ी है। बयान में यह भी बताया गया कि टीम के बाकी सभी खिलाड़ी, जिनमें इंपैक्ट प्लेयर भी शामिल हैं, उन पर या तो 6 लाख या उनकी मैच फीस का 25%, जो भी कम हो, जुर्माने के तौर पर लगाया गया है।
राजस्थान को गुजरात ने हराया
मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 217 रन बनाए और जवाब में राजस्थान की पूरी टीम 19.2 ओवर में 159 रन पर ऑल आउट हो गई। राजस्थान की यह पांच मैचों में तीसरी हार रही, जिससे वो पॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर पहुंच गया। वहीं गुजरात टाइटंस, पांच मैचों में चार जीत के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है।
यह जुर्माना ऐसे समय में आया है जब राजस्थान रॉयल्स की फॉर्म पहले से ही चिंता का विषय बनी हुई है। लगातार हार, गेंदबाजी में लय की कमी और अब स्लो ओवर रेट की सजा—टीम प्रबंधन के लिए सोचने का समय आ गया है।
