rr vs lsg: राहुल द्रविड़ से खींचतान के बीच लखनऊ के खिलाफ संजू सैमसन नहीं करेंगे कप्तानी? कोच ने दे दिया बड़ा अपडेट

rr vs lsg ipl 2025 today match: आईपीएल 2025 में शनिवार को दूसरा मुकाबला पॉइंट्स टेबल के निचले हिस्से में फंसी राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच है। ये मुकाबला जयपुर में खेला जाएगा। हालांकि, इस मुकाबले से पहले ही रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की फिटनेस ने टीम की चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में वो 31 रन पर रिटायर्ड आउट हो गए थे। अब उनका लखनऊ के खिलाफ खेलना संदिग्ध माना जा रहा।
राजस्थान के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, 'संजू को साइड स्ट्रेन है। हमने उनका स्कैन कराया है और रिपोर्ट का इंतजार कर रहे। स्कैन की रिपोर्ट के बाद ही तय होगा कि वो अगले मैच में खेलेंगे या नहीं।'
रियान पराग फिर करेंगे कप्तानी?
दिल्ली के खिलाफ मैच के दौरान संजू एक कट शॉट खेलते वक्त अचानक दर्द में नजर आए थे। इसके बाद फिजियो को बुलाया गया था और उनकी बाईं पसली के आसपास चेकअप हुआ। उसके बाद संजू मैदान से बाहर चले गए और फिर बल्लेबाजी करने नहीं लौटे। अगर संजू फिट भी होते हैं तो वह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर ही मैदान में उतर सकते हैं। इस स्थिति में एक बार फिर रियान पराग को कप्तानी मिल सकती है। इससे पहले सीज़न की शुरुआत में तीन मैचों में रियान ही कप्तान बने थे क्योंकि संजू को नेशनल क्रिकेट एकेडमी से विकेटकीपिंग की मंजूरी नहीं मिली थी।
टीम में सब कुछ ठीक है: द्रविड़
दिल्ली के खिलाफ हार के बाद ड्रेसिंग रूम से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें संजू सुपर ओवर की रणनीति से दूरी बनाते दिखे थे। एक खिलाड़ी ने उन्हें बुलाने की भी कोशिश की थी लेकिन संजू ने हाथ के इशारे से इनकार कर दिया था। इसके बाद ये चर्चा जोर पकड़ गई थी कि द्रविड़ और संजू के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। दोनों के बीच अनबन की बातें फैलने लगी थी। लेकिन कोच राहुल द्रविड़ ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, 'मैं नहीं जानता ये रिपोर्ट्स कहां से आ रही हैं। संजू और मैं एक ही पेज पर हैं। वो टीम का अहम हिस्सा है और हर फैसले में शामिल रहता हैं।'
राजस्थान रॉयल्स इस वक्त पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है और अब तक सिर्फ दो मुकाबले ही जीत पाई है। ऐसे में संजू की वापसी और कप्तानी दोनों टीम के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं।