RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स की घरेलू पिच पर शर्मनाक हार, लखनऊ ने 2 रन से दी मात; मार्करम और बडोनी ने जड़ा अर्धशतक

RR vs LSG 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 36वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 2 रन से हरा दिया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। आवेश खान ने 20वें ओवर में 9 रन डिफेंड कर लखनऊ को जीत दिला दी। आवेश ने इस मैच में 3 विकेट लिए हैं। जबकि, ऐडन मार्करम और आयुष बडोनी ने अर्धशतक जड़ा।
लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट में 180 रन बनाए थे। जबकि, जवाबी पारी खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी। यशस्वी जायसवाल ने 74 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। वनिंदू हसरंगा ने 2 विकेट लेकर बेहतर परफॉरमेंस किया।
राजस्थान अपने पिछले 3 मुकाबले गंवा चुकी है और पॉइंट्स टेबल में टीम 8वें स्थान पर है। इस हार से वह अंक तालिका में और पिछड़ गई। जबकि, लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले 3 में से 2 मैच जीते हैं। राजस्थान ने अब तक खेले 7 में 2 मैच ही जीत पाई है। उसने यह छठवां मैच गंवाया है।
लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले कप्तान संजू सैमसन की फिटनेस ने राजस्थान रॉयल्स की चिंता बढ़ा रखी है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में बल्लेबाजी के दौरान सैमसन की साइड में खिंचाव आ गया, जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा। हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, 'संजू के पेट के हिस्से में थोड़ा दर्द था, हमने स्कैन कराए हैं, अब रिपोर्ट का इंतजार है।'
अगर संजू नहीं खेल पाए, तो एक बार फिर रियान पराग कप्तानी संभाल सकते हैं। सीजन के शुरुआती तीन मैचों में भी पराग ने ही टीम की कमान संभाली थी, जब सैमसन उंगली की चोट से जूझ रहे थे।
कौन करेगा ओपनिंग?
अगर सैमसन नहीं खेले, तो टीम को ओपनर की तलाश होगी। शुभम दुबे अभी तक इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले हैं, लेकिन वो टॉप ऑर्डर बल्लेबाज नहीं हैं। ऐसे में कुनाल सिंह राठौड़ या फिर रियान पराग और नितीश राणा में से किसी को ऊपर भेजा जा सकता है। हालांकि टीम के पास 14 साल के युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी भी हैं, लेकिन क्या इतनी अहम मैच में RR उन्हें मौका देगी?
लखनऊ सुपर जायंट्स दिख रही मजबूत
दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स ने शुरुआत में कुछ अहम खिलाड़ियों के बगैर भी 7 में से 4 मुकाबले जीत लिए हैं। मयंक यादव की वापसी से टीम का पेस अटैक मजबूत होगा। मिचेल मार्श और निकोलस पूरन अब तक 652 रन जोड़ चुके हैं। स्पिन विभाग में रवि बिश्नोई और दिग्वेश राठी ने भी शानदार प्रदर्शन कर रहे।
घर में राजस्थान का अच्छा प्रदर्शन नहीं
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में इस सीजन सिर्फ एक मुकाबला हुआ है, जिसमें RR को RCB से 9 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। पिच दो-गति वाली रही थी, लेकिन रात में बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो जाती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (अगर फिट)/वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा, युधवीर/आकाश मधवाल।
लखनऊ सुपर जायंट्स: ऐडन मार्कराम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, मयंक यादव, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई।