VIDEO: रोहित शर्मा को सड़क पर खड़ा देख फैंस की भीड़ टूटी, सेल्फी लेने के लिए लग गई लाइन

rohit sharma selfie with fans
X
rohit sharma selfie with fans
Rohit sharma Video: रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वो सड़क पर खड़े होकर फैंस के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर फैंस की दीवानगी किसी से छुपी नहीं है। रोहित भी फैंस का ध्यान रखते हैं। इसी वजह से वो उनके दिलों पर राज करते हैं। रोहित का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सड़क पर खड़े नजर आ रहे हैं और उनको अपने पास देखकर फैंस सेल्फी के लिए पहुंच जाते हैं और रोहित सेल्फी फैंस के साथ सेल्फी लेते हैं।

हालांकि, कुछ फैंस के साथ तस्वीर लेने के बाद रोहित को ये अंदाजा होता है कि वो सड़क पर खड़े हैं और भीड़ बढ़ रही है। तो इससे ट्रैफिक जाम हो सकता है तो फिर वो कार में बैठ जाते हैं और फैंस से कहते हैं कि ट्रैफिक जाम हो जाएगा। रोहित को वीडियो में ये बोलते सुना जा सकता है कि ट्रैफिक जाम हो सकता है, अगर ऐसे ही सड़क पर खड़े रहे तो।

रोहित फिलहाल, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटे हैं। इस महीने के आखिर में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई और दूसरा 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान में खेला जाएगा। रोहित की कप्तानी में भारत ने इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में हुए टी20 विश्व कप को जीता था। इसके बाद उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन, फिलहाल वो टेस्ट और वनडे खेल रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story