Rishabh Pant: 'ऋषभ पंत ज्यादा पैसों के कारण नीलामी में उतरे, हमने तो बहुत कोशिश...', DC के कोच का बड़ा दावा

Rishabh Pant IPL 2025
X
Rishabh Pant IPL 2025
Rishabh Pant IPL 2025: ऋषभ पंत को लेकर उनकी पुरानी आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के कोच हेमंग बदानी ने बड़ा दावा किया। हेमंग ने कहा कि पंत अपनी मार्केट वैल्यू चेक करना चाहते थे इसलिए नीलामी में उतरे थे।

Rishabh Pant IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के नए हेड कोच हेमंग बदानी ने ऋषभ पंत के टीम से अलग होने को लेकर सनसनीखेज दावा किया। बदानी ने एक इंटरव्यू में कहा कि ऋषभ अपनी मार्केट वैल्यू चेक करना चाहते थे इसलिए वो आईपीएल 2025 की नीलामी में उतरे थे। बदानी ने कहा कि दिल्ली टीम ने पंत को रिटेन करने की पूरी कोशिश की थी लेकिन उन्होंने अपनी कीमत जांचने का मन बना लिया था। इसलिए बात नहीं बनी।

बता दें कि ऋषभ पंत आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उतरे थे और उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने पूरे 27 करोड़ में खरीदा। वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे।

दिल्ली कैपिटल्स के कोच बदानी का बयान पंत के दावे से बिल्कुल उलट है। पंत ने हाल ही में एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि उनके रिटेन होने का कारण सिर्फ पैसा नहीं है। लेकिन इस पोस्ट से एक महीने पहले पंत ने एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने फैंस से पूछा था कि वो ये देखना चाहते हैं कि उनपर कितनी बड़ी बोली लगेगी।

यह भी पढ़ें: जय शाह के ICC चेयरमैन बनने के बाद BCCI को मिला कार्यवाहक सचिव, जानें किसे मिली जिम्मेदारी

Delhi capitals के कोच हेमंग बदानी ने एक यू-ट्य़ूब शो में कहा, 'अगर आप किसी खिलाड़ी को रिटेन करना चाहते हैं तो इसके लिए उनको भी रजामंद होना जरूरी है। हमने उनसे (पंत) से बात करने की काफी कोशिश की। टीम मैनेजमेंट ने भी उनसे संपर्क साधा..मैसेज किए पर बात नहीं बनी।

Smat 2024: 2 चौके...3 छक्के, भारतीय पेसर ने ठोके 190 के स्ट्राइक रेट से रन, ऑस्ट्रेलिया की बढ़ेगी टेंशन

हेमांग बदानी आगे कहा कि मैं इस बारे में थोड़ी अलग राय रखता हूं। वह रिटेन नहीं होना चाहते थे। उन्होंने (पंत) कहा कि वे नीलामी में जाना चाहते हैं, जिससे ये पता चल सके कि उनकी मार्केट वैल्य़ू कितनी है। उनको लगता था कि जो रीटेन किए जाने की अधिकतम राशि (18 करोड़) थी, उन्हें उससे अधिक कीमत मिल सकती है। उनका अंदाजा भी सही था और उन्हें 27 करोड़ रुपए मिले। वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हमें उनकी कमी खलेगी। लेकिन लाइफ ऐसे ही चलती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story