BCCI New Secretary: जय शाह के ICC चेयरमैन बनने के बाद BCCI को मिला कार्यवाहक सचिव, जानें किसे मिली जिम्मेदारी

Devajit Saikia bcci acting secretary
X
Devajit Saikia bcci acting secretary
Devajit Saikia bcci acting secretary: जय शाह के ICC चेयरमैन बनने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने देवजीत सैकिया को बोर्ड का कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया है।

Devajit Saikia bcci acting secretary : बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी द्वारा देवजीत सैकिया को बोर्ड का कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया है। वे जय शाह की जगह लेंगे,जिन्होंने 1 दिसंबर से आईसीसी के नए अध्यक्ष का पदभार संभाला है। असम के रहने वाले सैकिया फर्स्ट क्लास क्रिकेटर हैं। वे वर्तमान में बीसीसीआई के संयुक्त सचिव हैं।

रोजर बिन्नी ने बीसीसीआई के नियमों और विनियमों के तहत स्थायी सचिव की नियुक्ति होने तक सैकिया को कार्यवाहक सचिव नियुक्त करने के लिए अपनी संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल किया। सैकिया को संबोधित एक पत्र में, जो न्यूज एजेंसी पीटीआई के पास है, बिन्नी ने सैकिया को सचिवीय शक्तियां सौंपने के लिए बीसीसीआई संविधान के खंड 7(1) (डी) का हवाला दिया, जो असम के महाधिवक्ता भी हैं।

यह भी पढ़ें: Smat 2024: 2 चौके...3 छक्के, भारतीय पेसर ने ठोके 190 के स्ट्राइक रेट से रन, ऑस्ट्रेलिया की बढ़ेगी टेंशन

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने देवजीत सैकिया को लिखा, 'पद रिक्त होने या अस्वस्थ होने की स्थिति में अध्यक्ष किसी अन्य पदाधिकारी को कार्यभार सौंप देंगे, जब तक कि पद विधिवत रूप से भर नहीं जाता। इसी वजह सेमैं सचिव का कार्यभार आपको सौंपता हूं, जब तक कि बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक निर्धारित प्रक्रियाओं द्वारा सचिव का पद नहीं भर दिया जाता। मुझे विश्वास है कि आप अपनी योग्यता के अनुसार और पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।'सैकिया अगले साल सितम्बर तक इस पद पर बने रहेंगे, उसके बाद रिक्त पद को स्थायी रूप से भर दिया जाएगा।

'ऋषभ पंत ज्यादा पैसों के कारण नीलामी में उतरे, हमने तो बहुत कोशिश...', DC के कोच का बड़ा दावा

कौन हैं देवजीत सैकिया?
देवजीत गुवाहाटी के रहने वाले हैं और 1969 में उनका जन्म हुआ है। 1984 में वो असम की तरफ से सीके नायडू ट्रॉफी खेले थे। ईस्ट जोन की टीम में वह सौरव गांगुली के साथ भी खेले थे। 1991 में उन्होंने बतौर विकेटकीपर बैटर असम के लिए रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया था। हालांकि, कम उम्र में ही पढ़ाई पर फोकस करने के लिए उन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट को छोड़ दिया था। इकोनॉमिक्स में मास्टर्स करने के बाद उन्होंने लॉ की डिग्री ली और वकील बने।

2019 में सैकिया बीसीसीआई के संयुक्त सचिव बने थे। इस दौरान सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष थे। सैकिया तब से ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड का हिस्सा हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story