lsg vs mi: जीत के बाद ऋषभ पंत पर चला bcci का डंडा! जेब हुई ढीली, प्लेयर ऑफ द मैच राठी को भी सजा

rishabh pant digvesh rathi penalised
X
rishabh pant digvesh rathi penalised
lsg vs mi: मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत की जेब ढीली हुई है। वहीं, दिग्वेश राठी को भी बीसीसीआई ने सजा सुनाई है।

lsg vs mi: लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने घर में एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराया। हालांकि, इस जीत के बाद टीम के कप्तान ऋषभ पंत पर बीसीसीआई ने जुर्माना ठोक दिया। इतना ही नहीं, प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए दिग्वेश राठी को भी नुकसान उठाना पड़ा है।

ऋषभ पंत को स्लो ओवर की वजह से 12 लाख का जुर्माना लगा है। वहीं, दिग्वेश पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगा है। दिग्वेश ने बैटर को आउट करने के बाद अभद्र इशारा किया था, जिसे आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन माना गया। पिछले मैच में भी दिग्वेश को इस हरकत की वजह से सजा मिली थी। यह इस सीजन में आर्टिकल 2.5 के तहत उनका दूसरा लेवल -1 अपराध था और इसलिए, उनके खाते में 2 डिमेरिट अंक जुड़े हैं, इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ बीते 1 अप्रैल को हुए मैच में भी दिग्वेश के खाते में 1 डिमेरिट पॉइंट जुड़ा था।

आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-1 के स्तर के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है। मुंबई और लखनऊ मैच की अगर बात करें तो लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 203 रन बनाए थे। लखनऊ के लिए ओपनर मिचेल मार्श ने 31 गेंद में 60 रन ठोके थे। वहीं, एडेन मार्करम ने भी अर्धशतक जमाया था। आखिरी के ओवर में डेविड मिलर ने भी 14 गेंद में 27 रन कूटे थे।

204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बना सकी थी और 12 रन से मैच हार गई। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे अधिक 67 रन बनाए थे। उनके अलावा नमन धीर ने 46 रन जोड़े थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story