Rishabh pant ipl price: ऋषभ पंत ने 27 मिनट में ही तोड़ दी श्रेयस अय्यर की बादशाहत, नंबर-1 से दो पर धकेल दिया

Rishabh pant LSG Captain
X
Rishabh pant LSG Captain
Rishabh pant ipl auction: ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दौरान महज 27 मिनट के भीतर ही श्रेयस अय्यर की बादशाहत तोड़ दी और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। ऋषभ पंत को LSG ने RTM का इस्तेमाल कर 27 करोड़ में खरीदा। श्रेयस को 26.75 करोड़ में पंजाब ने खरीदा है।

Rishabh pant ipl price: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर जो कयास लग रहे थे, वैसा ही हुआ। खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा। ऋषभ पंत ने 30 मिनट के भीतर ही श्रेयस अय्यर से आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी होने का तमगा छीन लिया। पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीदा था। लेकिन, लखनऊ सुपर जायंट्स ने RTM कार्ड का इस्तेमाल कर पंत को पूरे 27 करोड़ (Rishabh pant ipl price) में खरीदा। इसके साथ ही वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।

ऋषभ पंत के लिए शुरुआत में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बोली लगाई। 11.75 करोड़ रुपए के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने एंट्री ली लेकिन आखिरी बोली लखनऊ ने 20.75 करोड़ रुपए की लगाई। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने अपना राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया। उस समय पंत की बोली 20.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी। इसके बाद ऑक्शनर ने lsg से उसकी फाइनल बिड पूछी। इसपर टीम ने लखनऊ ने सीधे 27 करोड़ रुपये की बोली लगा दी। इसके बाद दिल्ली पीछे हट गई और 27 करोड़ रुपये में पंत लखनऊ टीम के हो गए।

पंत को 2020 में दिल्ली कैपिटल्स ने अपना कप्तान बनाया था। इसके बाद कार हादसे में चोटिल हो जाने की वजह से वो टीम से बाहर हो गए थे। 2024 में वापसी करते हुए पंत ने दोबारा दिल्ली की कप्तानी की थी। उन्होंने 13 मैचों में 446 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल थे। हालांकि, दिल्ली ने उन्हें रिटेन नहीं किया और इसके बाद पंत ऑक्शन में उतरे और उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था इससे उन्हें करीब 14 गुना अधिक पैसा मिला।

पंत ने 2016 से अपने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का ही प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के लिए 110 मुकाबलों में 35 की औसत से एक शतक और 18 अर्धशतक के साथ 3 हजार से अधिक रन बनाए हैं। उन्हें 2021 में टीम का कप्तान बनाया गया था और उसी सीजन में उन्होंने अपनी टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story