RCB vs PBKS: आरसीबी घर में फिर नहीं जीती, पंजाब ने 5 विकेट से हराया; टिम डेविड जीत के हीरो

rcb vs pbks live score
X
rcb vs pbks today
rcb vs pbks: आईपीएल 2025 का 34 वां मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया, जिसमें पंजाब ने बेंगलुरु को 5 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु की अपने घर में यह लगातार तीसरी हार है। 

rcb vs pbks: आईपीएल 2025 का 34 वां मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया, जिसमें पंजाब ने बेंगलुरु को 5 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु की अपने घर में यह लगातार तीसरी हार है। बारिश के कारण टॉस देरी से हुआ और मैच 14-14 ओवर का कर दिया गया। पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरे आरसीबी के बल्लेबाजी संघर्ष करते नजर आए। शुरुआत बहुत ही ख़राब रही। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (1) और फिल साल्ट (4 ) को अर्शदीप सिंह ने जल्दी पवेलियन भेज दिया। इसके बाद रजत पाटीदार तेजी से रन बनाए, लेकिन वो भी 23 रन पर चहल का शिकार बने। टिम डेविड को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज पंजाब की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाया। टिम ने शानदार अर्धशतक (5 चौके और 3 छक्के) लगाया। उनकी इस पारी की बदौलत बेंगलुरु ने 14 ओवर में 95/9 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स ने 11 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

पंजाब किंग्स के लिए मार्को जेनसन ने बेहतरीन गेंदबाजी की, उन्होंने 3 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, चहल और हरप्रीत ब्रार ने 2-2 विकेट लिए।

बेंगलुरु की गेंदबाजी भी धारदार रही। भुवनेश्वर कुमार ने 2 निकाले, जबकि जॉश हेजलवुड ने 3 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके। एक समय ऐसा लगा जैसे बेंगलुरु मैच में वापस आ गई है, लेकिन नेहल वढेरा ने मंसूबों पर पानी फेर दिया। उन्होंने 19 गेंद में 33 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।

रात 9.30 बजे हुआ टॉस
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रात 9.30 बजे टॉस हुआ। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। आरसीबी की पारी शुरू हो गई है। आरसीबी की तरफ से फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की। लेकिन पंजाब के अर्शदीप सिंह ने पहले सॉल्ट और फिर कोहली को पवेलियन भेज दिया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का इस सीजन में घर से बाहर प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन बेंगलुरु में हुए दो मैच हार गई है। ऐसे में वह शनिवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी। वहीं, पंजाब किंग्स भी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। वह भी अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी।

PBKS और RCB में आईपीएल में हमेशा टक्कर कांटे की ही रही है। दोनों टीमों के बीच अबतक 33 मैच खेले गए हैं। इसमें से पंजाब किंग्स ने 17 जबकि RCB को 16 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं चिन्नास्वामी स्टेडियम, में पलड़ा RCB की तरफ झुका है और 12 मुकाबलों में RCB ने यहां 7 जीते और 5 गंवाए हैं। हालांकि 2023 से हुए 3 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत मिली है जो ये दिखाती है कि हालिया रिकॉर्ड होम टीम के पक्ष में है।

rcb vs pbks: प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।

पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, नेहल वढेरा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story