Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड में दिखेंगे भारतीय सितारे, यहां जाने Round 6 का पूरा शेड्यूल

Ranji Trophy Round 6
X
Ranji Trophy Round 6
Ranji Trophy 2025, Round 6: रणजी ट्रॉफी का छठा राउंड 23 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत अन्य खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जानें राउंड 6 का पूरा शेड्यूल।

Ranji Trophy 2025, Round 6: भारतीय घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2 महीने के अंतराल के बाद फिर से शुरू होने जा रहा है। रणजी ट्रॉफी का छठा राउंड 23 जनवरी गुरुवार से शुरू होगा। इधर, बीसीसीआई के हालिया आदेश के बाद कई भारतीय टेस्ट सितारे रणजी ट्रॉफी में वापसी करने को तैयार हैं। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जयसवाल और शुबमन गिल सहित भारत के कई दिग्गज ग्रुप-स्टेज के बचे हुए एक या दोनों मुकाबलों में दिखाई देंगे।

23 जनवरी से शुरू होने वाले राउंड-6 मैचों पर एक नजर

एलीट ग्रुप ए
त्रिपुरा बनाम सर्विसेज- एमबीबी स्टेडियम, अगरतला
महाराष्ट्र बनाम बड़ौदा- गोल्फ क्लब ग्राउंड, नासिक; प्रमुख खिलाड़ी- रुतुराज गायकवाड़
मुंबई बनाम जम्मू-कश्मीर- शरद पवार क्रिकेट अकादमी बीकेसी, मुंबई; प्रमुख खिलाड़ी- रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर
मेघालय बनाम ओडिशा- एमसीए क्रिकेट ग्राउंड, पोलो ग्राउंड, शिलांग

एलीट ग्रुप बी
गुजरात बनाम उत्तराखंड - गुजरात कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड 'ए', अहमदाबाद
हैदराबाद बनाम हिमाचल प्रदेश - राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
पांडिचेरी बनाम आंध्र - सीकेम स्टेडियम, पुडुचेरी
राजस्थान बनाम विदर्भ - के एल सैनी स्टेडियम, जयपुर

एलीट ग्रुप सी
कर्नाटक बनाम पंजाब - एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर; प्रमुख खिलाड़ी- शुबमन गिल, देवदत्त पडिक्कल
बंगाल बनाम हरियाणा - बंगाल क्रिकेट अकादमी ग्राउंड, कल्याणी
बिहार बनाम उत्तर प्रदेश - मोइन उल हक स्टेडियम, पटना
केरल बनाम मध्य प्रदेश - स्पोर्ट्स हब इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, त्रिवेन्द्रम

एलीट ग्रुप डी
असम बनाम रेलवे - एसीए स्टेडियम, बारसापारा, गुवाहाटी
तमिलनाडु बनाम चंडीगढ़ - सेलम क्रिकेट फाउंडेशन ग्राउंड, सेलम
झारखंड बनाम छत्तीसगढ़ - कीनन स्टेडियम, जमशेदपुर
सौराष्ट्र बनाम दिल्ली - निरंजन शाह स्टेडियम ग्राउंड सी, राजकोट; प्रमुख सितारे- चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जड़ेजा, ऋषभ पंत

प्लेट ग्रुप फ़ाइनल: नागालैंड क्रिकेट स्टेडियम, सोविमा

रणजी ट्रॉफी 2025 के कौन से मैच 23 जनवरी से राउंड 6 में लाइव स्ट्रीम किए जाएंगे?
केरल बनाम मध्य प्रदेश, तमिलनाडु बनाम चंडीगढ़ और मुंबई बनाम जम्मू-कश्मीर मैच 23 जनवरी से JioCinema ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किए जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story