RR IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी नई, बल्लेबाजी में भी देसी तड़का, क्या संजू-द्रविड़ की जोड़ी जमाएगी रंग?

rr ipl 2025 preview
X
rr ipl 2025 preview
RR IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में गेंदबाजी यूनिट पूरी तरह बदल दी है। टीम के पास विदेशी बल्लेबाजों की कमी है। क्या इस सीजन में राजस्थान इसकी भरपाई कर पाएगी।

Rajasthan Royals IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आईपीएल 2024 में धमाकेदार शुरुआत करते हुए अपने पहले 9 मैच में 8 जीत दर्ज की थी और टॉप-2 में पहुंचने के पूरे दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन सीजन के अंत में चार लगातार हार और एक मैच बारिश में धुलने के बाद टीम तीसरे स्थान पर रही। एलिमिनेटर में RR ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया, लेकिन क्वालिफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद से हारकर बाहर हो गई।

इस बार Rajasthan royals ने बड़े बदलाव किए हैं, खासकर गेंदबाजी में। ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और आर अश्विन जैसे अनुभवी गेंदबाजों को टीम ने रिटेन नहीं किया। इसके बजाय मेगा ऑक्शन में जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, वानिंदु हसरंगा और महीश तीक्ष्णा जैसे गेंदबाजों को खरीदा, जिन पर कुल 28.65 करोड़ खर्च किए। खास बात यह है कि RR ने कोई नया विदेशी बल्लेबाज नहीं खरीदा। शिमरोन हेटमायर टीम के इकलौते विदेशी बल्लेबाज हैं।

टीम का टॉप-5 बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह भारतीय है — यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नीतीश राणा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल। आईपीएल में अब तक ऐसी भारतीय टॉप-5 के साथ ज्यादा सफलता नहीं मिली है, लेकिन RR इस ट्रेंड को तोड़ने की कोशिश करेगा।

13 साल के वैभव सूर्यवंशी सबसे युवा खिलाड़ी
ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी खरीदा है, जो अब तक के सबसे कम उम्र के आईपीएल खिलाड़ी हैं। उन्होंने पिछले सीजन बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था।

राजस्थान रॉयल्स का नया कोचिंग स्टाफ
टीम के कोचिंग स्टाफ में भी बड़ा बदलाव हुआ है। पूर्व भारतीय कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ RR के नए हेड कोच बने हैं। उनके साथ बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और स्पिन गेंदबाजी कोच सैराज बहुटुले जुड़ चुके हैं।

इन पर रहेगी नज़र
जोफ्रा आर्चर करीब पांच साल बाद RR के लिए लौटे हैं। वह पूरी तरह फिट हैं और 2024 में 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 23 विकेट ले चुके हैं। लेकिन उनके चोटिल इतिहास को देखते हुए टीम उन्हें संभालकर खिलाएगी। साथ ही, रियान पराग भी चर्चा में रहेंगे, जिन्होंने पिछले सीजन में 573 रन बनाए और भारतीय टीम में डेब्यू किया। संजू सैमसन की उपलब्धता भी थोड़ा संशय में है। हाल ही में उंगली की सर्जरी के बाद वे फिटनेस टेस्ट का इंतजार कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story