ind vs aus: अश्विन ने रोहित को बताया टीम इंडिया के सबसे बड़े हेडेक 'हेड' का इलाज, बस एक काम करना होगा

travis head varun chakravarthy
X
travis head varun chakravarthy
ind vs aus semi-final 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल से पहले आर अश्विन ने रोहित शर्मा को ट्रेविस हेड को आउट करने का नायाब आइडिया दिया है।

ind vs aus semi-final 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बड़े मुकाबले से पहले भारतीय पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने ट्रेविस हेड को आउट करने की रणनीति बताई। अश्विन का मानना है कि भारत के पास इस बार हेड को जल्दी आउट करने का अचूक फॉर्मूला है, और वो हैं मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के अंतिम ग्रुप मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया। यह उनका सिर्फ दूसरा वनडे मैच था, लेकिन उन्होंने अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय पांच विकेट हॉल के साथ मैच का पासा पलट दिया। भारत ने इस मैच को 44 रन से जीता और चैंपियंस ट्रॉफी में अपराजित रहा।

अश्विन ने बताया चक्रवर्ती का इस्तेमाल कैसे करें
अपने हिंदी यूट्यूब चैनल ‘अश की बात’ पर बात करते हुए अश्विन ने रोहित शर्मा को सुझाव दिया कि वह ट्रेविस हेड के खिलाफ पावरप्ले में वरुण चक्रवर्ती का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि चक्रवर्ती को नई गेंद दी जाए और हेड को ओवर द स्टंप गेंदबाजी करने के लिए कहा जाए।

अश्विन ने कहा, 'नई गेंद से वरुण को दें और उनसे कहें कि ट्रेविस हेड के खिलाफ ओवर द स्टंप गेंदबाजी करें। हेड अपने तीनों स्टंप्स को खुला रखते हैं और फिर अपने पैरों को हटाकर बड़े शॉट्स खेलते हैं। वरुण चक्रवर्ती नई गेंद के साथ भारत को बढ़त दिला सकते हैं। यह एक शानदार मुकाबला होगा।'

हेड का अटैक या वरुण की रणनीति?
अश्विन ने आगे कहा कि हेड आमतौर पर आक्रामक बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं और चक्रवर्ती के खिलाफ भी यही रणनीति अपनाएंगे। अगर वह ऐसा करते हैं तो यह उनके लिए एक हाई-रिस्क गेम होगा। उन्होंने आगे कहा, 'मुझे बहुत आश्चर्य होगा अगर हेड वरुण के खिलाफ शांत खेलें। वह आक्रामक रुख अपनाना चाहेंगे और यह उनके लिए एक हाई-रिस्क मूव होगा। या तो वह ऑस्ट्रेलिया को तेज शुरुआत देंगे या फिर सस्ते में आउट हो जाएंगे। अगर हेड उन्हें खेलने में सतर्क रहते हैं, तो रोहित को चाहिए कि वे वरुण से पावरप्ले में पूरे पांच ओवर गेंदबाजी कराएं।'

अश्विन ने भारत की स्पिन तिकड़ी पर भी भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में बहुत सारे लेफ्ट-हैंडर्स नहीं हैं, इसलिए उनके लिए रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल पहले से ही तैयार हैं।

अश्विन ने कहा, 'इस ऑस्ट्रेलियाई टीम में ज्यादातर दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और उनके लिए हमारे पास जडेजा और अक्षर हैं। अगर मैं भारतीय टीम मैनेजमेंट में होता, तो मैं इस गेंदबाजी आक्रमण को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं होता। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करें और ऑस्ट्रेलिया पर दबाव डालें। अगर हम ट्रैविस हेड का विकेट जल्दी ले लेते हैं, तो भारत के पास मैच पर पूरी पकड़ होगी।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story