pbks vs rr preview: टेबल टॉपर पंजाब किंग्स की घर में राजस्थान रॉयल्स से टक्कर, जीत की हैट्रिक पर नजर

pbks vs rr preview
X
pbks vs rr preview
pbks vs rr preview: आईपीएल 2025 के 18वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से शनिवार को मुल्लांपुर में होगी। पंजाब किंग्स ने अबतक खेले दोनों मैच जीते हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।

pbks vs rr preview: आईपीएल 2025 में शनिवार को दिन का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुल्लांपुर में होगा। ये पंजाब का होम ग्राउंड हैं और इस सीजन में पंजाब ने पहले दोनों मैच जीते हैं और ये दोनों ही मुकाबले घर के बाहर जीते हैं। इस प्रदर्शन के कारण टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। पंजाब किंग्स घर में सीजन का पहला मुकाबला खेलेगी।

दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स का इस सीजन में प्रदर्शन अबतक फीका रहा। टीम ने 3 में से 2 मैच गंवाए हैं और एक में ही जीत हासिल की है। पॉइंट्स टेबल में राजस्थान 9वें पायदान पर है।

पंजाब की टीम में गहराई
इस बार पंजाब के पास गहराई से भरी टीम है। हालांकि ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और मार्को यानसेन जैसे ऑलराउंडर अभी तक बल्लेबाजी में ज्यादा इस्तेमाल नहीं हुए हैं, क्योंकि टॉप ऑर्डर ही शानदार प्रदर्शन कर रहा।

वहीं राजस्थान रॉयल्स (RR) की स्थिति थोड़ी उलझी हुई है। यशस्वी जायसवाल फॉर्म में नहीं हैं, और टीम की बल्लेबाजी में गहराई की कमी साफ दिख रही। हाल ही में नीतीश राणा की दमदार पारी ने टीम को राहत दी लेकिन स्थायित्व अब भी सवाल बना हुआ।

इस मुकाबले में सबसे बड़ा आकर्षण रहेंगे युजवेंद्र चहल, जो इस बार राजस्थान की जगह पंजाब की ओर से लीग में उतरे हैं। 18 करोड़ में खरीदे गए चहल अब तक के सबसे महंगे स्पिनर हैं और 2022 में RR के लिए पर्पल कैप जीत चुके हैं। अब वे अपनी पुरानी टीम के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।

राजस्थान के लिए अच्छी खबर ये है कि संजू सैमसन पूरी तरह फिट हैं और अब विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। वे रियान पराग से कप्तानी वापस लेंगे।

राजस्थान रॉयल्स संभावित XI: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।

पंजाब किंग्स संभावित XI: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, सुर्यांश शेडगे, मार्को यानसेन, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

मौसम और पिच रिपोर्ट
मुल्लापुर की पिचें धीमी मानी जाती हैं और यहां के बड़े बॉउंड्री डाइमेंशन स्पिन गेंदबाजों को मदद करते हैं। पिछले सीजन यहां केवल दो बार ही 180+ का स्कोर बना था। इस बार भी स्पिनर्स का रोल यहां अहम रह सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story