pbks vs kkr stats: आईपीएल 2025 में जहां चौके-छक्कों की बरसात हो रही है और पावर हिटिंग के तमाम रिकॉर्ड टूट रहे हैं। उस दौरान किसी मुकाबले में दोनों टीमें मिलकर बड़ी मुश्किल से 200 से कुछ अधिक रन बना पाएं तो फिर ये समझा जा सकता है कि बल्लेबाजों के लिए एक-एक रन बनाना कितना मुश्किल रहा होगा। मंगलवार को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में कुछ ऐसा ही हुआ। पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवर में 111 रन पर ढेर हो गई और इससे बड़ी बात ये रही कि उसने कोलकाता नाइट राइडर्स को 95 रन पर ऑल आउट कर, मैच 16 रन से अपने नाम कर लिया।
पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए इस मुकाबले में मेजबान टीम ने लीग के इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया। इसके अलावा भी कई और रिकॉर्ड बनें, आइए जानते हैं।
111 रन - पंजाब किंग्स (PBKS) ने मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 111 रन का बचाव किया, जो आईपीएल में सबसे कम स्कोर है (छोटे मैचों को छोड़कर)। इससे पहले सबसे कम स्कोर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) द्वारा किंग्स इलेवन पंजाब (अब PBKS) के खिलाफ 2009 में बना था। तब सीएसके ने 9 विकेट पर 116 रन बनाए थे।
5 बार ऑल आउट - आईपीएल मुकाबले जिसमें दोनों टीमें ऑल आउट हुईं। इसमें PBKS vs KKR मैच भी शामिल है। यानी 2025 में ये पहला मुकाबला रहा, जिसमें सभी 20 विकेट गिरे। 4 अन्य मैचों में से 2 में केकेआर भी शामिल था, लेकिन कोलकाता ने उनमें जीत हासिल की थी।
95 रन - लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर का ये आईपीएल में संयुक्त तीसरा सबसे कम स्कोर है और 2009 के बाद पहली बार KKR 100 से कम स्कोर पर आउट हुई। यह आईपीएल में PBKS के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा बनाया गया तीसरा सबसे कम स्कोर भी है।
8 फोर विकेट हॉल- आईपीएल में युजवेंद्र चहल ने 8 बार 4 से अधिक विकेट लिए, जो आईपीएल में सुनील नरेन के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक है। चहल ने इन आठ में से तीन फोर विकेट हॉल KKR के खिलाफ आए हैं, जिसमें एक मैच में 5 विकेट भी शामिल हैं। नारायण ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ तीन बार 4 से अधिक विकेट लिए हैं।
15.3 ओवर- PBKS ने मंगलवार को KKR के खिलाफ सिर्फ 15.3 ओवर बल्लेबाजी की, जो आईपीएल में पहले बल्लेबाजी करने के बाद किसी भी टीम के सबसे कम ओवर हैं (छोटे मैचों को छोड़कर)। इससे पहले 2011 में पुणे वॉरियर्स ने MI के खिलाफ सबसे कम 17.2 ओवर खेले थे।