भरी धूप में क्रिकेट खेल रहा था, अचानक मैदान में गिरा, ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तानी क्रिकेटर की मौत

Junaid Zafar Khan dies (AI Generated)
X
Junaid Zafar Khan dies (AI Generated)
Junaid Zafar Khan dies: एडिलेड में क्लब क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तानी मूल के जुनैद ज़फ़र खान की मैदान पर गिरने से मौत हो गई। 41.7 डिग्री तापमान में 40 ओवर फील्डिंग और बल्लेबाजी करने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी थी।

Junaid Zafar Khan dies: ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में लोकल क्लब क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर जुनैद ज़फ़र खान की मौत हो गई। जुनैद, जो एडिलेड के ओल्ड कॉनकॉर्डियन्स क्रिकेट क्लब की ओर से खेल रहे थे, मैच के दौरान अचानक मैदान पर गिर पड़े। घटना शुक्रवार, 15 मार्च को प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियन्स के खिलाफ मुकाबले में हुई।

मैच के दौरान स्थानीय समय के मुताबिक शाम 4 बजे जुनैद ज़मीन पर गिर पड़े। उस समय तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस था। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों भीषण गर्मी और हीटवेव का कहर जारी है। एडिलेड टर्फ क्रिकेट एसोसिएशन के नियमों के अनुसार, अगर तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला जाए, तो खेल को तुरंत रोक दिया जाता है, लेकिन इस मैच में तापमान 41.7 डिग्री था, जिससे खेल जारी रहा।

जुनैद ने 40 ओवर तक मैदान में फील्डिंग की थी और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी भी की थी। ज्यादा गर्मी में खेलने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे मैदान पर ही गिर पड़े। तुरंत मेडिकल इमरजेंसी टीम बुलाई गई, लेकिन पैरामेडिक्स की कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

ओल्ड कॉनकॉर्डियन्स क्रिकेट क्लब ने अपने बयान में कहा, 'हम अपने क्लब के एक मूल्यवान सदस्य की मौत से बेहद दुखी हैं, जिनकी आज मैदान पर खेलते हुए तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। पैरामेडिक्स ने भरसक कोशिश की, लेकिन अफसोस, उन्हें बचाया नहीं जा सका। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और साथियों के साथ हैं।'

खबर के मुताबिक, जुनैद ज़फ़र खान करीब 12 साल पहले पाकिस्तान से ऑस्ट्रेलिया आए थे। वे एडिलेड में आईटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के उद्देश्य से बसे थे। जुनैद क्रिकेट को लेकर बेहद जुनूनी थे और क्लब क्रिकेट में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों लगातार तापमान 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है, जिससे खेल आयोजनों को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। जुनैद की मौत ने क्रिकेट मैदान पर खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story