Pakistan Cricket: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हार के बाद पाकिस्तान टीम में भूचाल, दिग्गज की होगी छुट्टी, सेलेक्टर्स भी नहीं बचेंगे

pakistan cricket team
X
pakistan cricket team
Pakistan Cricket team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने के बाद PCB बड़े बदलाव की तैयारी में है। कोच आकिब जावेद की छुट्टी हो सकती है। वहीं, सेलेक्शन कमेटी पर भी सवाल उठ रहे।

Pakistan Cricket team: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पाकिस्तान की शर्मनाक विदाई के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बड़े बदलाव की तैयारी कर रहा। भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार हार के बाद अंतरिम मुख्य कोच आकिब जावेद और उनके सपोर्ट स्टाफ को हटाने की संभावना जताई जा रही। पूर्व क्रिकेटरों और प्रशंसकों के गुस्से के बाद टीम प्रबंधन में व्यापक बदलाव की मांग तेज हो गई।

आकिब जावेद को 2024 के अंत में अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। उन्होंने गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी के इस्तीफे के बाद व्हाइट और रेड बॉल दोनों फॉर्मेट की जिम्मेदारी संभाली थी। हालांकि, उनके कार्यकाल में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और रणनीतिक स्पष्टता की कमी नजर आई।

बाबर आज़म,शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिज़वान जैसे सितारों से सजी पाकिस्तान टीम बड़े मैचों में उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। भारत के खिलाफ 6 विकेट की हार टीम के लिए बड़ा झटका थी।वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन की हार ने उनके अभियान को पूरी तरह खत्म कर दिया।

पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम, शोएब अख्तर, वकार यूनुस ने टीम की रणनीति और प्रदर्शन की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम दबाव वाले मैचों में ढीली मानसिकता और गलत शॉट चयन के कारण पिछड़ रही।

शोएब अख्तर ने कहा,'पाकिस्तान क्रिकेट खराब निर्णय लेने के चक्र में फंसा हुआ है। कोचिंग सेटअप को पूरी तरह बदलने की जरूरत है। हम अस्थायी समाधान के साथ आगे नहीं बढ़ सकते।'

वसीम अकरम ने भी पीसीबी की लगातार कोच बदलने की नीति पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, 'अगर नेतृत्व बार-बार बदला जाएगा तो एक मजबूत टीम का निर्माण नहीं हो सकता। खिलाड़ियों को स्थिरता और स्पष्ट दृष्टिकोण की जरूरत है।'

आकिब जावेद की छुट्टी तय?
आकिब जावेद की विदाई लगभग तय मानी जा रही और PCB घरेलू कोच की ओर रुख कर सकता। विदेशी कोच को बनाए रखने में बोर्ड को हाल के सालों में दिक्कतें आई हैं, इसलिए इस बार स्थानीय उम्मीदवारों पर जोर दिया जा सकता। संभावित उम्मीदवारों में मिस्बाह-उल-हक, मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक का नाम सामने आ रहा है। PCB भारतीय और इंग्लैंड की तर्ज पर टेस्ट और सीमित ओवरों के लिए अलग-अलग कोच रखने पर भी विचार कर रहा है।

चयन समिति की समीक्षा भी जारी
सिर्फ कोचिंग स्टाफ ही नहीं, बल्कि चयन समिति की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी इस पर मंथन कर रहे हैं कि क्या वर्तमान सेलेक्टर्स को बरकरार रखा जाए। टीम सेलेक्शन में मनमानी और लंबी सोच की कमी के लिए चयनकर्ताओं की आलोचना हो रही है।

PCB के एक सूत्र ने PTI से कहा,'बोर्ड को जबरदस्त आलोचना का सामना करना पड़ रहा और बदलाव अब अनिवार्य हो गए हैं। हमें स्थायी और दीर्घकालिक योजना की जरूरत है, न कि बार-बार परिवर्तन करने की।'देखना यह होगा कि PCB इन बदलावों से पाकिस्तान क्रिकेट की स्थिति में कितना सुधार कर पाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story