PAK vs WI Test: पाकिस्तान की पहली पारी 230 पर खत्म, 43 रन में गंवाए आखिरी 6 विकेट, शकील शतक से चूके

pakistan vs west indies test
X
pakistan vs west indies test
Pakistan vs West Indies Test: मुल्तान टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 230 रन पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान ने आखिरी 6 विकेट 43 रन में गंवा दिए। सऊद शकील ने सबसे अधिक 84 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए जेडन सील्स ने 3 विकेट लिए।

Pakistan vs West Indies Test: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच मुल्तान में 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा। इस टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को पाकिस्तान टीम पहली पारी में 230 रन पर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज ने 43 रन में पाकिस्तान के आखिरी 6 बल्लेबाजों को आउट कर दिया। इससे पहले, पाकिस्तान के लिए सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने पांचवें विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी की। हालांकि, इस जोड़ी के टूटते ही पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 230 रन पर ऑल आउट हो गई।

पाकिस्तान ने कल के 143/4 रन के स्कोर से दूसरे दिन आगे खेलना शुरू किया था। रिजवान और शकील दोनों अपने अर्धशतक पूरे कर चुके थे। दोनों ने 44 रन और जोड़ लिए थे। ऐसा लग रहा था कि दोनों शतक ठोक देंगे। लेकिन, 187 रन के स्कोर पर सिन्क्लेयर ने सऊद शकील (84) को आउट कर दिया। शकील के आउट होने के बाद पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई। इसके बाद जोमेल वैरिकन ने सलमान आगा को 2 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। 197 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान ने अगले 4 विकेट 33 रन के भीतर गंवा दिए।

नंबर-9 पर बल्लेबाजी के लिए साजिद खान ने जरूर कुछ शॉट्स खेले लेकिन वो नाकाफी साबित हुए। वो 18 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 9वें विकेट के लिए खुर्रम शहजाद के साथ 25 रन की साझेदारी की। लेकिन, वैरिकन ने इन दोनों को बल्लेबाजों को लगातार दो ओवर में आउट कर पाकिस्तान की पहली पारी 69वें ओवर में खत्म कर दी। वेरिकन ने 3 विकेट लिए।

इसके बाद वेस्टइंडीज की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और खबर लिखे जाने तक कैरेबियाई टीम ने 40 रन के भीतर 5 विकेट गंवा दिए थे। पहले 4 विकेट ऑफ स्पिनर साजिद खान की झोली में आए। साजिद ने पाकिस्तान के लिए नई गेंद से शुरुआत की। उन्होंने वेस्टइंडीज की पारी के तीसरे ओवर में लगातार दो गेंद पर पहले माइकली लुईस (1) और फिर केसी कार्टी को आउट कर दिया। पांचवें ओवर में साजिद ने क्रेग ब्रैथवेट और केवम हॉज का शिकार किया। ब्रैथवेट 11 और हॉज 4 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद नोमान अली ने जस्टिन ग्रीव्स और डेब्यूटेंट तेविन का विकेट हासिल किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story