NZ vs BAN: न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत! बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया, सेमीफाइनल में पहुंची टीम

NZ vs BAN Live Updates: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश पर पांच विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। टूर्नामेंट में बांग्लादेश की लगातार दूसरी हार ने सेमीफाइनल की उनकी दौड़ को खत्म कर दिया। साथ ही पाकिस्तान भी टूर्नामेंट से बाहर हो गया। जबकि भारत ने कीवी टीम के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया।
सेमीफाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का यह छठवां मैच था, जो रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 236 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में ही चेज कर लिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर लिया।
New Zealand make it two wins in two games, and are into the #ChampionsTrophy 2025 semi-finals 🤩 pic.twitter.com/UwPpYWPfp5
— ICC (@ICC) February 24, 2025
रचिन रविंद्र ने जड़ा शानदार शतक
शुरुआती झटकों के बावजूद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने शानदार शतकीय पारी खेली। रविंद्र ने 105 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 112 रन बनाए। इससे पहले, ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ने चार विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया और बांग्लादेश को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।
Rachin Ravindra slams a brilliant century on his return to international cricket 🤩#BANvNZ #ChampionsTrophy pic.twitter.com/S24U4l1W50
— ICC (@ICC) February 24, 2025
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: विल यंग, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन और विलियम ओ’रूर्के
बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, नजमुल हसन शांतो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदॉय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, जाकिर अली, रिशाद हसन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा और मुस्तफिजुर रहमान खेल रहे हैं।
NZ vs BAN: क्या आप जानते हैं?
- चैंपियंस ट्रॉफी के अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कार्डिफ में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया था। 266 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश का स्कोर 33/4 था, लेकिन शाकिब अल हसन और महमूदुल्लाह ने शतक जड़कर उन्हें जीत दिलाई
- टॉम लैथम (दो शतक और चार अर्धशतक), केन विलियमसन (एक शतक और चार अर्धशतक), विल यंग (एक शतक और तीन अर्धशतक) और डेवोन कॉनवे (एक शतक और एक अर्धशतक) ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन किए हैं, इन सभी का औसत 50 से अधिक रहा है।
- डेरिल मिशेल ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक सहित 201 रन बनाए हैं और अभी तक आउट नहीं हुए हैं। उन्होंने रावलपिंडी में खेले गए दो वनडे मैचों में दो शतक भी लगाए हैं।