AFG vs NZ Only Test: अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच बिना टॉस के ही रद्द, जानें टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कितनी बार हुआ ऐसा

AFG vs NZ Only Test called off without single ball bowled
X
AFG vs NZ Only Test called off without single ball bowled
AFG vs NZ Only Test Abandoned: अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड इकलौता टेस्ट बिना टॉस के ही रद्द हो गया। इस मैच में टॉस तक नहीं हो पाया। आइए आपको बताते हैं कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कितने मुकाबले हुए हैं जो बिना गेंद फेंके रद्द हुए।

AFG vs NZ Only Test Abandoned: बिना एक भी गेंद फेंके टेस्ट मैच रद्द होना, ऐसा कम ही देखने को मिलता है। युद्ध और महामारी के कारण रद्द हुए मुकाबलों को छोड़कर, ऐसा पहले केवल सात बार हुआ है। ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच टेस्ट के 147 साल के इतिहास में आठवां ऐसा मामला है। एशिया में पहली बार ऐसा हुआ है, जब बारिश की वजह से टेस्ट मैच बिना टॉस के ही रद्द करना पड़ा।

आइए जानते हैं कि इससे पहले कब-कब ऐसा हुआ है, जब टेस्ट मैच बिना गेंद फेंके रद्द करने पड़े।

25-08-1890: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर टेस्ट
08-07-1938: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर टेस्ट
31-12-1970: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
3-2-1989: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, ड्यूनेडिन टेस्ट
10-3-1990: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, जॉर्जटाउन गयाना टेस्ट
17-12-1998: पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे, फैसलाबाद टेस्ट
18-12-1998: भारत बनाम न्यूजीलैंड, ड्यूनेडिन टेस्ट

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story