Christopher Luxon: दिल्ली की सड़क पर हो-हल्ला, न्यूजीलैंड के पीएम ने थामा बल्ला, गली क्रिकेट में हुआ कपिल देव से सामना

NZ PM Christopher Luxon plays gully cricket
X
NZ PM Christopher Luxon plays gully cricket
Christopher Luxon plays gully cricket: दिल्ली में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए। पीएम मोदी और लक्सन के बीच क्रिकेट पर मजाकिया बातचीत भी हुई।

NZ PM Christopher Luxon plays gully cricket: भारत दौरे पर आए न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने क्रिकेट के जरिए भारत-न्यूजीलैंड के रिश्तों में मिठास घोल दी। लक्सन दिल्ली में बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए। उनके साथ न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर और एजाज पटेल के अलावा भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव भी मौजूद थे। मैदान में सभी ने बच्चों के साथ खूब मस्ती की और क्रिकेट के जरिए दोनों देशों के प्यार को दिखाया।

क्रिस्टोफर लक्सन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर क्रिकेट खेलते हुए तस्वीरें शेयर कीं। एजाज पटेल ने भी लक्सन के बैटिंग और बॉलिंग करते हुए एक रील पोस्ट की। लक्सन ने तस्वीरों के साथ लिखा, 'भारत और न्यूजीलैंड को क्रिकेट से बेहतर कुछ नहीं जोड़ता।' साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'भारत में कड़ी मेहनत कर रहा हूं ताकि कीवियों के लिए इसे पार्क से बाहर भेज सकूं।'

पीएम मोदी भी लक्सन के मजाक पर हंसे
इस दौरान पीएम लक्सन और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच हुई बातचीत में भी क्रिकेट की चर्चा छाई रही। दोनों नेताओं ने व्यापार, शिक्षा और खेल में सहयोग पर चर्चा की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में लक्सन ने हंसी मजाक करते हुए कहा कि उन्होंने और मोदी जी ने आपसी सहमति से यह तय किया है कि दुबई में हुए हालिया ICC चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड की भारत से हार पर बात नहीं करेंगे, वरना ‘डिप्लोमैटिक विवाद’ हो सकता है।

लक्सन ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी ने हाल ही में दुबई में भारत से हमारी हार का जिक्र न कर मुझे खुशी दी है। वैसे मैंने भी भारत में हुई टेस्ट सीरीज में हमारी जीत का जिक्र नहीं किया। तो बेहतर है कि हम इसे यहीं छोड़ दें, वरना कूटनीतिक विवाद खड़ा हो सकता है।' इस पर पीएम मोदी भी हंसते रह गए और माहौल खुशनुमा बन गया।

क्रिकेट बना दोस्ती का पुल
रॉस टेलर और एजाज पटेल भी इस पूरी मुलाकात में शामिल थे और दोनों देशों के रिश्तों में क्रिकेट की भूमिका को और मजबूत किया। यह साफ दिखा कि क्रिकेट केवल खेल नहीं, बल्कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच दोस्ती की डोर भी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story