New Zealand Cricket Team: 12 घंटे में न्यूजीलैंड के दो धमाके, 36 साल का किया सूखा खत्म, 16 बरस में जीता पहला वर्ल्ड कप

new zealand cricket team 2 famous win
X
new zealand cricket team 2 famous win
New Zealand Cricket Team: न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए 20 अक्तूबर, 2024 का दिन यादगार बन गया। 12 घंटे के भीतर मेंस और वुमेंस टीम दोनों ने 2 ऐतिहासिक जीत दर्ज की। एक तरफ 36 साल का सूखा खत्म हुआ तो दूसरी ओर पहला वर्ल्ड कप खिताब मिला।

New Zealand Cricket Team: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए 20 अक्तूबर, 2024 की तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई। 12 घंटे के भीतर न्यूजीलैंड ने दो ऐतिहासिक जीत दर्ज की। मेंस टीम ने 36 साल बाद भारत को उसी के घर में टेस्ट में हराया तो वहीं महिला क्रिकेट टीम पहली बार टी20 विश्व कप जीतने में कामयाब रही। महिला टीम ने दुबई में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 32 रन से हराया।

महिला टी20 विश्व कप 2009 से खेला जा रहा और 2010 में न्यूजीलैंड पहली बार फाइनल में पहुंचीं थी, तब महज 3 रन से वो खिताब जीतने से चूक गई थी। उस समय ऑस्ट्रेलिया ने उसे हराया और अब जाकर कीवी टीम का टी20 विश्व कप जीतने का सपना पूरा हुआ, वो भी 16 साल बाद। दुबई में खेले गए महिला टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 32 रन से हराया। न्यूजीलैंड की जीत में ऑलराउंडर एमिलिया केर का अहम योगदान रहा।

एमिलिया ने मैच में 43 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। न्यूजीलैंड ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बनाए थे। ब्रूक हैलिडे ने भी 38 रन की पारी खेली थी। इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 9 विकेट पर 126 रन बना पाई।

न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम की ये जीत इसलिए भी खास है क्योंकि वो इस टूर्नामेंट में लगातार 10 टी20 गंवाने के बाद उतरी थी। ये किसी भी टीम के लगातार इतने मैच गंवाने के बाद पहिला वर्ल्ड कप जीत है। इससे पहले, दिन में न्यूजीलैंड की मेंस क्रिकेट टीम ने भारत को बेंगलुरु टेस्ट में 8 विकेट से हराकर इतिहास रचा था। ये 1988 के बाद न्यूजीलैंड की भारत के खिलाफ उसके घर में पहली टेस्ट जीत थी। 36 साल बाद कीवी टीम ने भारत में टेस्ट जीता था। इस जीत में भारतीय मूल के रचिन रविंद्र का बड़ा हाथ था। पहली पारी में शतक ठोकने वाले रचिन ने दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story