Mushfiqur Rahim: बांग्लादेश के इस खिलाड़ी ने रच दिया इतिहास, टेस्ट में यह कारनामा कोई नहीं कर पाया

Mushfiqur rahim
X
Mushfiqur rahim
Mushfiqur Rahim: बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम टेस्ट में 6 हजार बनाने वाले अपने देश के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

Mushfiqur Rahim: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी मुश्फिकुर रहीम ने अपने देश के लिए क्रिकेट खेलते हुए इतिहास रच दिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में मुश्फिकुर रहीम ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे कर लिए हैं।

मुश्फिकुर रहीम पिछले 24 सालों से बांग्लादेश की तरफ से क्रिकेट खेल रहे हैं। खास बात यह है कि उनके साथ जिन खिलाड़ियों ने क्रिकेट खेला, लगभग सभी खिलाड़ी क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। मुश्फिकुर रहीम के साथ सिर्फ शाकिब अल हसन ही टीम में हैं।

बांग्लादेश के सबसे टॉप बैटर रहीम
मुश्फिकुर रहीम- 6003
तमीम इकबाल- 5134
शाकिब अल हसन- 4609
हबीबुल बशर- 3026
महमूदुल्लाह- 2914

मुशफिकुर रहीम का क्रिकेट करियर 19 साल का है। उन्होंने 93 टेस्ट की 72 पारियों में 38.48 के औसत से 6003 रन बना चुके हैं। इस दौरान रहीम ने 11 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं। मुश्फिकुर रहीम का टेस्ट में करियर बेस्ट स्कोर 219 रन रहा है। रहीम ने 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्ट डेब्यू किया था।

मुशफिकुर रहीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने से थोड़ी देर पहले केशव महाराज की बॉल पर चौका जड़ा, वैसे ही 6000 रन पूरे कर लिए। मुश्फिकुर रहीम 31 रन बनाकर खेल रहे हैं। वह महमुदुल हसन जॉय के साथ मिलकर 42 रन की पार्टनरशिप कर चुके हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story