MS Dhoni: विराट कोहली टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर क्यों महेंद्र सिंह धोनी ने किया था मैसेज? माही ने किया बड़ा खुलासा

ms dhoni virat kohli
X
ms dhoni virat kohli
MS Dhoni virat kohli: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में एक इवेंट में इस बात का खुलासा किया है कि विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर उन्होंने क्यों मैसेज किया था।

MS Dhoni virat kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। जहां एक ओर धोनी अपने साथियों के साथ मैदान के बाहर संपर्क में रहना पसंद नहीं करते, वहीं कोहली के साथ उनका एक खास रिश्ता है। यह बात खुद विराट कोहली ने भी एक इंटरव्यू में साझा की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि जब उन्होंने जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था, तो केवल एक व्यक्ति ने उन्हें मैसेज किया था और वो महेंद्र सिंह धोनी थे।

कोहली ने तब कहा था, 'जब मैंने टेस्ट कप्तानी छोड़ी, तो मुझे केवल एक व्यक्ति का संदेश आया, वह थे धोनी। बहुत से लोग मेरे नंबर जानते हैं, लेकिन मुझसे संपर्क करने की किसी ने भी कोशिश नहीं की। टीवी पर लोग बहुत सारी सलाह देते हैं, लेकिन जिनके पास मेरा नंबर था, उन सभी ने मुझे कोई संदेश नहीं भेजा।'

अब धोनी ने इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि वह अक्सर लोगों से संपर्क नहीं रखते लेकिन जब किसी को उनकी जरूरत होती है, तो वह जरूर मैसेज करते हैं। एक वायरल वीडियो में धोनी ने कहा, 'मैं उन लोगों में से नहीं हूं, जो हमेशा संपर्क में रहते हैं लेकिन कभी-कभी जब किसी को जरूरत होती है, तो बस एक संदेश भेज देते हैं।'

धोनी ने यह भी कहा कि उनका और कोहली का रिश्ता बहुत सच्चा और ईमानदार है। कोहली के मुताबिक, धोनी के साथ उनका कनेक्शन इस वजह से खास है क्योंकि दोनों में कोई असुरक्षा नहीं। कोहली ने पहले बताया था, 'हम दोनों में से कोई भी दूसरे से कुछ नहीं चाहता, न धोनी मुझसे कुछ चाहते हैं और न ही मैं उनसे। अगर मुझे किसी से कुछ कहना है, तो मैं सीधे उनसे संपर्क करता हूं।'

कोहली ने कहा कि उनके लिए किसी भी सलाह का मूल्य तभी होता है जब वह एक-दूसरे के साथ व्यक्तिगत रूप से बातचीत करते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जो लोग टीवी पर सलाह देते हैं, उनका उनके लिए कोई खास मतलब नहीं होता, क्योंकि सच्ची बात तभी मायने रखती है जब वह सीधे, ईमानदारी से कही जाए।

यह दोनों खिलाड़ियों के बीच की सच्ची दोस्ती और सम्मान को दर्शाता है, जो क्रिकेट जगत में किसी से भी छिपा नहीं है। धोनी और कोहली का यह रिश्ता न केवल मैदान पर, बल्कि मैदान के बाहर भी मजबूत है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story