IPL 2025: 'और मसाला डालने की जरूरत नहीं...' इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर महेंद्र सिंह धोनी की दो टूक

ms dhoni on impact player rule
X
ms dhoni on impact player rule
MS Dhoni on Impact player rule: महेंद्र सिंह धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर अपनी राय जाहिर की। उन्होंने कहा कि आईपीएल पहले से ही रोमांचक है, इसमें Impact Player रूल की जरूरत नहीं।

MS Dhoni on Impact player rule: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर (Impact Player Rule) रूल को लेकर बड़ी बात कही। उनका मानना है कि पहले से ही रोमांचक IPL में इस तरह के नियम की फिलहाल कोई जरूरत नहीं है।

धोनी ने ये बातें एक इंटरव्यू में JioHotstar को दी, जिसका वीडियो सोमवार को सामने आया है। साथ ही, उन्होंने उन आरोपों पर भी हल्के अंदाज में जवाब दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर नियम उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स टीम में बरकरार रखने में मदद कर रहा।

मसाला डालने की ज़रूरत नहीं: धोनी
धोनी ने कहा, 'जब ये नियम आया था, तब मैंने यही कहा था कि IPL काफी अच्छा चल रहा है और इसमें अलग से अब कोई मसाला डालने की ज़रूरत नहीं। मैच पहले से ही हाई-स्कोरिंग हो रहे और टक्कर तगड़ी देखने को मिल रही। कई बार टीमें 5 ओवर में ही मैच गंवा देती हैं क्योंकि जल्दी विकेट गिरते हैं और रन नहीं बनते।'

उन्होंने आगे कहा, 'आईपीएल की टीआरपी भी अच्छी है। नए टैलेंट सामने आ रहे हैं और क्वालिटी क्रिकेट खेली जा रही, ऐसे में Impact Player rule की जरूरत नहीं थी। हां, ये नियम मुझे थोड़ा फायदा देता है, लेकिन नहीं भी देता क्योंकि मैं तो विकेटकीपिंग कर ही रहा हूं, इसलिए इम्पैक्ट प्लेयर बन नहीं सकता, मुझे पूरा मैच खेलना ही पड़ता है।'

18वां सीजन पर धोनी की फिटनेस बरकरार
धोनी इस साल अपना 18वां IPL सीजन खेल रहे। CSK ने अपने अभियान की शुरुआत मुंबई इंडियंस पर 4 विकेट से जीत के साथ की। धोनी ने उस मैच में अपनी शानदार स्टंपिंग से सूर्यकुमार यादव की शानदार स्टम्पिंग की थी। बल्लेबाजी में उन्हें दो गेंदें मिलीं, लेकिन वो नाबाद लौटे।

बल्लेबाजी स्टाइल में बदलाव
इंटरव्यू में धोनी ने अपनी बल्लेबाजी में हुए बदलाव पर भी बात की। पहले वो मैच को लंबा खींचते थे, लेकिन अब शुरुआत से ही तेजी से रन बनाने पर फोकस करते हैं। धोनी ने कहा, 'अब विकेट काफी बेहतर हैं, बल्लेबाजों की तकनीक भी सुधरी है। 2008 के मुकाबले आज का क्रिकेट काफी अलग है। हमें खुद को हालात के हिसाब से ढालना पड़ता है।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story