Matthew Wade: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले दिग्गज विकेटकीपर का संन्यास, फौरन ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोच भी बना

Matthew Wade retires from international cricket
X
Matthew Wade retires from international cricket
Matthew Wade retirement: दिग्गज विकेटकीपर बैटर मैथ्यू वेड ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से ठीक पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया और वो फौरन ऑस्ट्रेलियाई मेंस टीम के कोचिंग सेटअप का हिस्सा भी बन गए।

Matthew Wade retirement: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बैटर मैथ्यू वेड ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से ऐन पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इस फैसले के फौरन बाद ही वो ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोचिंग सेटअप का हिस्सा भी बन गए। वेड ने 2011 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और अबतक 36 टेस्ट, 97 वनडे और 92 टी20 खेले थे। वो पिछली बार 2024 टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेले थे।

अपने संन्यास के बारे में बात करते हुए वेड ने कहा, "मुझे पूरी तरह से पता था कि पिछले टी-20 विश्व कप के बाद मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत हो गया है। पिछले छह महीनों में जॉर्ज (बेली) और एंड्रयू (मैकडोनाल्ड) के साथ मेरी अंतरराष्ट्रीय संन्यास और कोचिंग के बारे में लगातार बातचीत होती रही है।"

वेड ने आगे कहा कि पिछले कुछ सालों से कोचिंग मेरे लिए एक चुनौती रही है और शुक्र है कि मुझे कुछ बेहतरीन अवसर मिले, जिसके लिए मैं बहुत आभारी और उत्साहित हूँ। मैं गर्मियों में बीबीएल और कुछ फ्रैंचाइज़ लीग में खेलना जारी रखूंगा, लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर अपनी प्रतिबद्धताओं के कारण मैं अपनी कोचिंग पर बहुत ज़्यादा निवेश कर रहा हूं।

इस ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने कहा कि मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर के अंत में, मैं अपने सभी ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथियों, कर्मचारियों और कोच का धन्यवाद देना चाहता हूं। मैंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चुनौतीपूर्ण यात्रा का आनंद लिया। मेरे आस-पास अच्छे लोगों के बिना मैं कभी भी खुद से उतना नहीं निकाल पाता जितना मैंने किया। मैं अपने परिवार, मां, पिताजी और बहनों को भी धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने वर्षों से मुझे खेलों और प्रशिक्षण में लाने के लिए अनगिनत घंटे लगाए हैं।

वेड पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए आंद्रे बोरोवेक के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ में शामिल होंगे और अगले सप्ताह मेलबर्न में शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी ग्रुप के साथ रहेंगे। हालांकि, वह कम से कम अगले दो गर्मियों तक बिग बैश लीग में तस्मानिया और होबार्ट हरिकेंस के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story