ind vs nz final: फाइनल से पहले ही न्यूजीलैंड का खिलाड़ी टूटा, मैदान पर फूट-फूटकर रोने लगा, वीडियो वायरल

matt henry crying
X
matt henry crying
ind vs nz final: न्यूज़ीलैंड के स्टार गेंदबाज मैट हेनरी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल से चोट के कारण बाहर हो गए। इस झटके को वो सह नहीं पाए और मैदान पर ही रोने लगे थे।

ind vs nz final: न्यूज़ीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के सबसे सफल गेंदबाज मैट हेनरी फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए और भारत के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले में नहीं खेल रहे। उनकी जगह युवा गेंदबाज नाथन स्मिथ को टीम में शामिल किया गया है। यह फैसला मैच से कुछ ही घंटों पहले लिया गया, जब हेनरी वार्म-अप के दौरान गेंदबाजी करते हुए असहज महसूस करने लगे।

मैट हेनरी ने फाइनल से पहले वार्म-अप के दौरान गेंदबाजी की लेकिन कंधे की चोट के कारण उन्हें असहजता महसूस हुई। इसके बाद मेडिकल स्टाफ ने उन्हें खेलने की मंजूरी नहीं दी। इस खबर से हेनरी काफी निराश नजर आए और ड्रेसिंग रूम लौटते समय वे अपने आंसू रोक नहीं सके। मुख्य कोच गैरी स्टीड सहित टीम के अन्य सदस्यों ने उन्हें सांत्वना दी।

कैसे लगी थी हेनरी को चोट?
हेनरी को यह चोट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान लगी थी। मैच में उन्होंने हेनरिक क्लासेन का कैच पकड़ने के दौरान अपने कंधे और पीठ में चोट महसूस की थी। तब से ही उनकी फिटनेस पर सवाल बने हुए थे और न्यूज़ीलैंड टीम ने आखिरी समय तक उनके फिट होने की उम्मीद लगाई थी।

हेनरी का शानदार प्रदर्शन
मैट हेनरी इस टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने केवल चार मैचों में 10 विकेट लिए हैं। ग्रुप स्टेज में भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने पांच विकेट झटके थे, हालांकि उनकी यह मेहनत बेकार गई थी क्योंकि न्यूज़ीलैंड को 44 रनों से हार मिली थी। इस मैच में उन्होंने विराट कोहली, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी के विकेट चटकाए थे।

हेनरी ने अब तक 11 वनडे मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें उनका औसत 21 का रहा है।

नाथन स्मिथ को मिला मौका
26 वर्षीय नाथन स्मिथ को हेनरी के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है। स्मिथ ने अब तक 7 वनडे मैच खेले हैं और 41.71 की औसत से 7 विकेट लिए हैं। हालांकि, इस टूर्नामेंट में उन्होंने केवल एक ही मैच खेला था, जहां उन्होंने दो ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया था।

लिस्ट ए क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड 56 मैचों में 65 विकेट का है, लेकिन उनका औसत 32.49 का रहा है। खास बात यह है कि 50 ओवर के फॉर्मेट में उनके नाम न तो चार विकेट हॉल है और न ही पांच विकेट हॉल। हालांकि, वह बल्लेबाजी में उपयोगी साबित हो सकते हैं क्योंकि लिस्ट ए क्रिकेट में वह 3 अर्धशतक लगा चुके हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story