lsg vs kkr highlights: केकेआर ने घर में लगातार दूसरा मैच गंवाया, लखनऊ ने 4 रन से हराया, रिंकू की पारी नहीं आई काम

lsg vs kkr live score
X
lsg vs kkr live score
lsg vs kkr highlights: आईपीएल 2025 में मंगलवार को खेले गए पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को घर में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4 रन से हराया। ये घर में केकेआर की लगातार दूसरी हार है।

lsg vs kkr highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स ने ईडन गार्डेंस में खेले गए आईपीएल 2025 के 21वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 रन से हराया। 239 रन का पीछा करते हुए केकेआर 20 ओवर में 7 विकेट पर 234 रन बना सकी। आखिरी ओवर में रिंकू सिंह ने फायर पावर दिखाया। आखिरी 6 गेंद में केकेआर को 24 रन चाहिए थे। लेकिन कोलकाता 19 रन ही बना सकी। रिंकू ने आखिरी तीन गेंद में 2 चौके और एक छक्का उड़ाया, फिर भी वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। रिंकू ने 15 गेंद में नाबाद 38 रन कूटे।

लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से आकाश दीप और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए। आवेश खान और दिग्वेश राठी को 1-1 सफलता मिली। रन चेज के दौरान कोलकाता के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सबसे अधिक 35 गेंद में 61 रन बनाए। उनके अलावा वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंद में 45 रन की पारी खेली। सुनील नरेन ने 30 रन जोड़े। क्विंटन डिकॉक और सुनील नरेन ने कोलकाता के लिए पारी की शुरुआत की थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 2.3 ओवर में 37 रन जोड़े थे। इसी स्कोर पर डिकॉक (15) आउट हुए।

इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और नरेन ने दूसरे विकेट के लिए 23 गेंद में 54 रन जोड़े। कोलकाता का स्कोर जब 91 रन था, तब नरेन (30) आउट हो गए। इसके बाद वेंकटेश अय्यर और रहाणे के बीच तीसरे विकेट के लिए 40 गेंद में 71 रन की पार्टनरशिप हुई। इसके टूटते ही कोलकाता की पारी लड़खड़ा गई और 15 रन के भीतर ही अय्यर, रमनदीप सिंह और अंगकृष रघुवंशी तीनों आउट हो गए। अजिंक्य रहाणे (61) को शार्दूल ठाकुर और सुनील नरेन (30 रन) को दिग्वेश राठी ने आउट किया।

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। लखनऊ ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 238 रन बनाए थे। लखनऊ से निकोलस पूरन 36 बॉल पर 87 रन बनाकर नाबाद लौटे। जबकि मिचेल मार्श ने 81 रन की पारी खेली। ऐडन मार्करम ने 47 रन बनाए। हर्षित राणा ने 2 विकेट झटके। एक विकेट आंद्रे रसेल को मिला।

कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। रहाणे ने कहा था कि विकेट अच्छा लग रहा और इसमें बदलाव की संभावना नहीं है, साथ ही उन्होंने बताया कि एक तरफ छोटी बाउंड्री है, इसलिए वे चेज करने के अपने मौके को भुनाना चाहेंगे। मोईन अली की जगह स्पेंसर जॉनसन को टीम में शामिल किया गया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

KKR Impact Players list: मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसौदिया।

लखनऊ सुपर जायंट्स: मिच मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, अवेश खान, दिग्वेश राठी।

LSG Impact Players List: रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज़ अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story