rcb vs dc 2025: 'जब दूसरे छोर पर विराट हों...'क्रुणाल पंड्या ने कोहली को दिया जीत का श्रेय, बोले- 20 गेंद मेरे लिए...

Krunal pandya on virat kohi partnership: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर न केवल मैच जीता, बल्कि IPL 2025 Points Table में भी टॉप स्पॉट पर कब्जा कर लिया। इस जीत के हीरो रहे क्रुणाल पंड्या, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया।
दिल्ली ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 162 रन का स्कोर खड़ा किया था। RCB ने 163 रन के लक्ष्य को 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। रन चेज़ में क्रुणाल पंड्या ने 47 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और चार छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट भी शानदार 155 रहा।
क्रुणाल ने विराट कोहली (51 रन) और टिम डेविड (19* रन) के साथ मिलकर अहम साझेदारियां कीं। विराट और क्रुणाल के बीच 119 रन की पार्टनरशिप हुई, जो IPL 2025 में चौथे विकेट या उससे नीचे की सबसे बड़ी साझेदारी भी बन गई।
मैच के बाद क्रुणाल ने कहा, 'जब विराट सामने होते हैं तो चीजें आसान हो जाती हैं। मेरे पहले 20 गेंदों का खेल थोड़ा संघर्षपूर्ण था, लेकिन विराट ने लगातार मुझे सपोर्ट किया और फिर मैं लय में लौट पाया। इसका बहुत बड़ा श्रेय विराट को जाता है।'
क्रुणाल ने ये भी माना कि टीम में टिम डेविड, जितेश शर्मा और रोमारियो शेफर्ड जैसे धाकड़ हिटर मौजूद हैं, जिससे किसी भी बॉलिंग अटैक को ध्वस्त करना आसान हो जाता है। उन्होंने कहा, 'मेरा रोल क्लियर था कि अगर जल्दी विकेट गिरते हैं तो टिककर साझेदारी करनी है। बैकएंड पर हमारे पास इतने पावरहिटर्स हैं कि हम किसी भी टीम पर भारी पड़ सकते हैं।'
मैच के दौरान जब ऐसा लग रहा था कि विराट और क्रुणाल मिलकर जीत दिला देंगे, तभी 18वें ओवर में चमीरा ने कोहली को आउट कर दिया। लेकिन इसके बाद आए टिम डेविड ने धमाकेदार अंदाज में 19वें ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाकर मैच खत्म कर दिया।
गेंदबाज़ी में भी क्रुणाल ने अपना योगदान दिया। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया और दिल्ली को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोका। RCB अब शानदार फॉर्म में है और खिताब की रेस में मजबूती से आगे बढ़ रही है।