KL Rahul Wicket Video: ऐसे भी कोई आउट होता है क्या! केएल राहुल ने की बचकाना गलती, गेंद पर बल्ला लगाना भूले

kl rahul clean bowled
X
kl rahul clean bowled
KL Rahul Wicket Video: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर केएल राहुल एक बार फिर नाकाम रहे। ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल मैच में राहुल गेंद छोड़ने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए। इसका वीडियो वायरल है।

KL Rahul Wicket Video: केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस इरादे से टीम मैनेजमेंट ने पहले भेजा था कि पर्थ टेस्ट में अगर रोहित शर्मा नहीं खेलते हैं तो वो ओपनिंग कर लेंगे। लेकिन राहुल का तो खुद बुरा हाल है। मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में राहुल दोनों पारियों में फ्लॉप रहे। पहली पारी में 4 और दूसरी में राहुल 10 रन पर आउट हो गए। इसके बाद उनके पहले टेस्ट में खेलने को लेकर सवाल हैं।

ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट की दूसरी पारी में राहुल जिस अंदाज में क्लीन बोल्ड हुए, उससे उनकी जगहंसाई हो रही। राहुल ने दूसरी पारी में गेंद तो 44 खेली लेकिन बल्ले से अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। अपनी पारी की 44वीं गेंद को राहुल ने छोड़ने का फैसला लिया। स्पिनर कोरी रोशीशियोली की ये गेंद लेग स्टम्प की तरफ जा रही थी। ऐसे में राहुल ने इसे बच्चों की तरह छोड़ने की कोशिश की। लेकिन गेंद उनके पैरों के बीच से निकलकर स्टम्प्स पर जा लगी और इसके बाद राहुल के पास मुंह ताकने का अलावा कुछ नहीं बचा।

राहुल का इतनी साधारण गेंद पर बोल्ड होने से कमेंटेटर्स भी दंग रह गए। राहुल खुद भी मायूस नजर आए। राहुल जिस तरीके से आउट हुए, उसे देखकर ये लग रहा था कि वो बस ये चाह रहे थे कि दिन का खेल खत्म हो जाए। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 44 गेंद खेलने के बाद भी वो 10 रन ही जोड़ सके थे और स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ भी वो खुलकर नहीं खेल रहे थे। राहुल दूसरी पारी में एक भी बाउंड्री नहीं जमा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story