Ashwin Retirement: 'अश्विन को इस तरह रिटायर नहीं होने देता, वह सम्मान के हकदार...' कपिल देव की खरी-खरी

kapil dev on ravichandran ashwin
X
kapil dev on ravichandran ashwin
kapil dev on ashwin retirement: पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने रविचंद्रन अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर निराशा जताई। अश्विन ने कहा कि मैं अश्विन को ऐसे संन्यास नहीं लेने देता।

kapil dev on ashwin retirement:पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के अचानक संन्यास से खुश नहीं। कपिल ने कहा कि मैं उन्हें सम्मान के साथ विदाई देता। अश्विन ने ब्रिसबेन टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा के साथ आए थे और ये कह सबको चौंका दिया था कि आज उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी दिन है।

कपिल देव ने एएनआई के हवाले से कहा, 'अगली पीढ़ी को हमसे बेहतर होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो दुनिया आगे नहीं बढ़ पाएगी। हमने कभी नहीं सोचा था कि कोई सचिन तेंदुलकर या सुनील गावस्कर के करीब आएगा...अश्विन चला गया। काश मैं वहां होता, तो मैं अश्विन को इस तरह नहीं जाने देता। मैं उसे बहुत सम्मान और खुशी के साथ विदा करता।'

अश्विन ने 106 टेस्ट में 537 विकेट लेकर अपना करियर समाप्त किया, जिससे वे सर्वकालिक विकेट लेने वालों की सूची में सातवें स्थान पर हैं, जबकि भारत के लिए अनिल कुंबले ने 619 विकेट लिए हैं। अश्विन का स्ट्राइक रेट 50.73 है जो 500 से अधिक विकेट लेने वाले 9 गेंदबाजों में सबसे अधिक है, जबकि उनका गेंदबाजी औसत 24 है जो तीसरे स्थान पर है। उन्होंने 37 मौकों पर पारी में पांच या उससे अधिक विकेट हासिल किए। मुथैया मुरलीधरन (67) इस मामले में उनसे बेहतर हैं। ​​शेन वॉर्न ने भी 37 मौकों पर यह उपलब्धि हासिल की। ​​अश्विन ने आठ बार टेस्ट मैच में दस या उससे अधिक विकेट लिए हैं, जो कुंबले के साथ भारतीय गेंदबाजों में सबसे अधिक है।

पिछले एक दशक में घरेलू टेस्ट में भारत के शानदार प्रदर्शन में अश्विन की ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने 2011 में अपने डेब्यू के बाद से हर घरेलू टेस्ट मैच खेला, जिसमें 65 मैच शामिल हैं। उन 65 घरेलू टेस्ट में से भारत ने 47 जीते; केवल सचिन तेंदुलकर ने अधिक टेस्ट जीत (52) में भाग लिया। सभी खिलाड़ियों में, केवल एलिस्टेयर कुक (89) ने अश्विन से अधिक घरेलू टेस्ट खेले हैं, बिना कोई मैच गंवाए। ऑलराउंडरों में, इससे पहले सर्वोच्च स्थान टोनी ग्रेग (31) के नाम था, और गेंदबाजों में, यह दिलीप दोषी (21) के नाम था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story