mohammed shami: मोहम्मद शमी को रोजा न रखने पर मिला जावेद अख्तर का साथ, बोले- मूर्खों पर ध्यान मत दो

mohammed shami javed akhtar
X
mohammed shami javed akhtar
javed Akhtar on mohammed shami: रोजा नहीं रखने से जुड़े विवाद पर मोहम्मद शमी को अब मशहूर गीतकार जावेद अख्तर का साथ मिला है।

javed Akhtar on mohammed shami: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक गैरजरूरी विवाद में फंस गए हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें एनर्जी ड्रिंक पीते हुए देखा गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी धार्मिक मान्यताओं को लेकर बहस छिड़ गई। यह घटना रमज़ान के पवित्र महीने की शुरुआत के बाद हुई, जिससे यह मामला और गरमा गया।

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने शमी पर निशाना साधते हुए उन्हें 'गुनहगार' करार दिया। उन्होंने कहा,'शरीयत की नजर में यह गलत है। रोजा हर मुसलमान पर फर्ज है और जो इसे जानबूझकर नहीं रखता, वह शरीयत के अनुसार गुनहगार होता है।'

सोशल मीडिया पर शमी के समर्थन में उतरे लोग
इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शमी का समर्थन किया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि धर्म और खेल को अलग रखा जाना चाहिए।

जावेद अख्तर ने भी शमी के समर्थन में ट्वीट किया
जावेद अख्तर ने शमी के समर्थन में एक्स पर लिखा, 'शमी साहब, उन दकियानूसी लोगों की बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं, जिन्हें आपकी क्रिकेट के मैदान पर पानी पीने से दिक्कत है। यह उनका मामला नहीं है। आप भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी हैं और हमें आप पर गर्व है। मेरी शुभकामनाएं पूरी टीम के साथ हैं।'

शरीयत के नियमों का पालन करने की दी सलाह
मौलाना शहाबुद्दीन ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि खेलना गलत नहीं है लेकिन शमी को अपने धार्मिक कर्तव्यों को निभाना चाहिए। वह शरीयत के नियमों का पालन करें और अपने धर्म के प्रति जिम्मेदार बनें। इससे पहले, रोहित शर्मा को मोटा कहने वाली कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भी शमी का रोजा नहीं रखने को लेकर बचाव किया था।

शमी की प्रतिक्रिया नहीं आई सामने
फिलहाल, मोहम्मद शमी ने इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। भारतीय टीम इस समय चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की तैयारियों में व्यस्त है और शमी टीम का अहम हिस्सा हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story