IND vs AUS: गाबा में क्यों फेल हुई भारतीय गेंदबाजी, जसप्रीत बुमराह ने बताई ये वजह

Jasprit bumrah on indian Bowlers
X
Jasprit bumrah on indian Bowlers
IND vs AUS: गाबा टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन फीका रहा। हालांकि जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट चटकाए थे।

IND vs AUS: गाबा टेस्ट में भारतीय गेंदबाज बेसर दिखे। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों ने भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। जबकि मेजबान टीम की स्थिति मजबूत हो गई। वहीं, ब्रिसबेन में तीसरे दिन का खेल पूरा नहीं हो सका। बारिश के चलते दूसरा सेशन भी पूरा नहीं हो पाया। खराब गेंदबाजी को लेकर भारतीय बोलर्स की आलोचना हो रही है। इस बीच जसप्रीत बुमराह ने भारतीय गेंदबाजों का बचाव किया है। मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में असर नहीं छोड़ पाए।

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने एडिलेड टेस्ट की 2 पारियों में 337 और 157 रन स्कोर किया। ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में 445 रन का पहाड़ खड़ा किया। ब्रिसबेन में बुमराह के खिलाफ कंगारू बैटर संघर्ष करते दिखे, लेकिन बाकी गेंदबाजों के खिलाफ उन्होंने जमकर रन बटोरे। बुमराह की गेंदबाजी पर ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स ने 2.61 की औसत से सिर्फ 76 रन बनाए और 6 विकेट गंवा दिए। जबकि मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और नीतीश कुमार रेड्डी ने मिलकर 4 विकेट लिए। इस दौरान 3.88 के रनरेट से 257 रन लुटाए।

बुमराह ने कहा- देखिए हम एक टीम के रूप में एक-दूसरे पर ऊंगली नहीं उठाते हैं और हम उस मानसिकता में नहीं आना चाहते हैं। उन्होंने कहा- जाहिर है एक टीम के रूप में हम एक बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं, जहां नए खिलाड़ी यहां आ रहे हैं और यह क्रिकेट खेलने के लिए सबसे आसान जगह नहीं है। यहां अलग माहौल है और यह विकेट अलग चुनौती है। बुमराह ने कहा- मुझे बाकी गेंदबाजों से अधिक अनुभव है, इसलिए मेरा काम उनकी मदद करना है, जो मैं कर रहा हूं, लेकिन हर किसी को सीखना होगा। इससे वो बेहतर होंगे।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाए। जबकि भारत, ऑस्ट्रेलिया से 394 रन पीछे है। बुमराह ने सीरीज में दूसरी बार 5 विकेट चटकाए। उन्होंने अब तक 3 मैचों में 11.72 की औसत से 18 विकेट हासिल किए। सिराज ने 25 की औसत से 11 विकेट लिए हैं।

बुमराह ने सिराज को लेकर कहा- पर्थ में सिराज काफी अच्छे लग रहे थे। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। विकेट लिए। इस गेम में उन्हें थोड़ी परेशानी है, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी करना जारी रखा। बुमराह ने कहा- सिराज में टीम के लिए लड़ने की भावना है। विकेट लेने को लेकर बुमराह ने कहा- कुछ दिन आप अच्छी गेंदबाजी करेंगे तो विकेट आएंगे। कभी आप अच्छी गेंदबाजी नहीं करेंगे तो भी विकेट मिलेंगे, लेकिन आपको बेसिक पर फोकस रखना होगा।

बुमराह ने माना कि ट्रेविस हेड, भारतीय गेंदबाजों को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने 3 पारियों में सर्वोच्च स्कोर बनाया। बुमराह ने कहा- कूकाबुरा गेंद की सीम एक बार नीचे चली जाती है और नरम हो जाती है। दूसरी तरफ विकेट से मदद नहीं मिल रही हो तो बल्लेबाजी आसान हो जाती है। ऐसे में आपको समाधान ढूंढना होगा। आप रन-स्कोरिंग को कठिन कैसे बनाते हैं? आप कौन से क्षेत्र चाहते हैं? एक व्यक्ति की ताकत क्या है? इसलिए यह लोगों से अलग-अलग हो सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story