Ranji Trophy: विराट कोहली के पुराने साथी ने IPL टीम के लिए करियर दांव पर लगाया! ईशान-श्रेयस वाली गलती पर BCCI लेगी एक्शन

Anuj rawat ipl
X
Anuj rawat ipl
Anuj Rawat: दिल्ली के विकेटकीपर अनुज रावत को दिल्ली की रणजी टीम का कैंप छोड़कर IPL टीम गुजरात टाइटंस के प्रैक्टिस सेशन में शामिल होने का नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

Anuj Rawat: दिल्ली के विकेटकीपर-बल्लेबाज अनुज रावत ने दिल्ली में चल रहे स्टेट टीम के ट्रेनिंग कैंप पर आईपीएल टीम को तरजीह दी है। दरअसल, दिल्ली टीम का ट्रेनिंग कैंप छोड़कर अनुज सूरत में अपनी आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के प्री सीजन ट्रेनिंग कैंप में पहुंच गए। बता दें कि रणजी ट्रॉफी का दूसरा स्टेज 23 जनवरी से शुरू होगा। इसी के लिए दिल्ली की क्रिकेट टीम अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में तैयारी कर रही। दिल्ली को सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबला खेलना है। अ

श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने पिछले साल इसी कारण से बीसीसीआई से अपना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवा दिया था और अब ये देखना है कि ॉक्या रावत को अब किसी तरह की सजा का सामना करना पड़ेगा। अगर खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट या इसके प्रशिक्षण सत्रों को छोड़कर आईपीएल टीम के प्री-सीजन कंडीशनिंग कैंप में भाग लेना है, तो उनके लिए अपने संबंधित राज्य क्रिकेट एसोसिएशन से मंजूरी लेना जरूरी है।

जब डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अनुज रावत ने गुजरात टाइटंस के प्री सीजन कैंप में हिस्सा लेने के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी। अशोक ने पीटीआई से कहा, 'मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि अनुज ने आईपीएल टीम के शिविर में भाग लेने के लिए चल रहे रणजी ट्रॉफी शिविर को छोड़ दिया। आदर्श रूप से, उन्हें राज्य संघ से मंजूरी लेना जरूरी है। हमारे पास दो रणजी मैच बचे हैं और शिविर कोटला में चल रहा है। मुझे नहीं पता कि उन्हें रणजी ट्रॉफी शिविर को छोड़ने की अनुमति किसने दी।'

दिल्ली के ईशांत शर्मा भी गुजरात टाइटन्स के प्री-सीजन कैंप का हिस्सा थे, लेकिन उनके मामले में, तेज गेंदबाज ने पहले ही डीडीसीए को सूचित कर दिया है कि वह अब लाल गेंद वाली क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं क्योंकि भारत की टेस्ट टीम में वापसी की कोई संभावना नहीं है। अशोक ने कहा, 'ईशांत का मामला अलग है, क्योंकि उन्हें डीडीसीए की अनुमति की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह रणजी ट्रॉफी नहीं खेलते हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'हमें कुछ खिलाड़ियों से उनके आईपीएल शिविरों में शामिल होने की अनुमति मांगने वाले कुछ ई-मेल अनुरोध मिले हैं, लेकिन मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हमें अनुज रावत से कोई लिखित अनुरोध नहीं मिला है।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story