IPL 2025 Points Table: MI और RCB की जीत से पॉइंट्स टेबल में मची हलचल, PBKS नीचे फिसली; क्या CSK का खेल खत्म?

ipl 2025 points table latest update
X
ipl 2025 points table latest update
IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में रविवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर प्लेऑफ की रेस में फिर से एंट्री मार ली। वहीं, मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया और लगातार तीसरी जीत के साथ ही प्लेऑफ की अपनी उम्मीदें जिंदा रखीं।

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में लीग स्टेज के 38 मुकाबले हो चुके हैं और अब पॉइंट्स टेबल धीरे-धीरे खुलने लगी है। रविवार को दो मुकाबले खेले गए। दिन के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को उसके होम ग्राउंड में 7 विकेट से हराया। इसके साथ ही RCB Ipl 2025 Points Table में तीसरे स्थान पर आ गई और एक बार फिर टीम प्लेऑफ की रेस में पहुंच गई।

दूसरी तरफ, मुंबई इंडियंस ने भी वानखेड़े स्टेडियम में हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स पर 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। ये MI की इस सीजन में लगातार तीसरी जीत थी। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई।

मुंबई इंडियंस के अब 8 मैच में 4 जीत और इतने ही हार के साथ अब 8 अंक हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 9 विकेट से मिली जीत से मुंबई का नेट रनरेट (0.483) भी पॉजिटिव हो गया है। ऐसे में मुंबई प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। दूसरी तरफ, चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल 2025 में ये छठी हार रही और इसके साथ ही टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर आ गई।

CSK के 8 मैच में 2 जीत और 6 हार के साथ 4 अंक हैं और अब चेन्नई के 6 और मैच बाकी हैं। अगर चेन्नई को अब प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो कम से कम 5 मैच जीतकर अधिकतम 14 अंक हासिल करने होंगे और ये भी दुआ करनी होगी कि बाकी टीमों के नतीजे उसके पक्ष में जाएं।

आरसीबी के खिलाफ मिली हार से पंजाब किंग्स को नुकसान हुआ है। PBKS पॉइंट्स टेबल में तीसरे से चौथे स्थान पर लुढ़क गई है जबकि आरसीबी तीसरे स्थान पर आ गई। RCB ने अबतक 8 मैच खेले हैं और 5 जीत, तीन हार के साथ टीम के 10 अंक हैं। पंजाब के खिलाफ जीत से पहले RCB 5वें स्थान पर थी लेकिन अब तीसरे पर आ गई। टीम का नेट रनरेट 0.472 भी अच्छा हुआ है।

अब आरसीबी को 6 और लीग मैच खेलने हैं। अगर इसमें से टीम 6 मैच भी जीत लेती है तो उसके 18 अंक हो जाएंगे और इतने पॉइंट्स प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए काफी साबित हो सकते हैं।

IPL 2025 Points table में पहले स्थान पर गुजरात टाइटंस है। गुजरात ने 7 में से 5 मैच जीते हैं और टीम के 10 अंक हैं। दूसरे स्थान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स ने भी 7 में से 5 मैच जीते हैं और उसके भी 10 अंक हैं लेकिन गुजरात का नेट रनरेट दिल्ली से बेहतर है, इसलिए पॉइंट्स टेबल में गुजरात टॉप पर है। तीसरे स्थान पर आरसीबी और चौथे पायदान पर पंजाब किंग्स है। पांचवें पायदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स है। उसके भी 8 मैच से 10 अंक हैं।

क्या है प्लेऑफ का समीकरण?
आईपीएल 2025 का लीग स्टेज खत्म होने के बाद जो टीमें पॉइंट्स टेबल में पहले 4 स्थान पर रहेंगी, वो प्लेऑफ खेलेंगी और इससे दो फाइनलिस्ट का फैसला होगा। हालांकि, प्लेऑफ तक पहुंचना आसान नहीं होगा क्योंकि फिलहाल 5 टीमों के एक बराबर 10 अंक हैं। टॉप-4 में मौजूद टीमों के अलावा पांचवें स्थान पर काबिज लखनऊ सुपर जायंट्स के भी 10 अंक हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story