GT vs RR: गुजरात टाइटंस की शानदार जीत, राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हराया; साई सुदर्शन, प्रसिद्ध कृष्णा जीत के हीरो

GT vs RR IPL 2025 Live Score Update
X
GT vs RR IPL 2025 Live Score Update
GT vs RR: आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हरा दिया। जी टी की जीत के हीरो साई सुदर्शन रहे। उन्होंने 82 रनों की धुआंधार पारी खेली।

GT vs RR: आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हरा दिया। जी टी की जीत के हीरो साई सुदर्शन रहे। उन्होंने 82 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है, जबकि राजस्थान की टीम सातवें पायदान पर खिसक गई है।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 217 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 19.2 ओवर में 159 रन पर सिमट गई।

गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जोफ्रा आर्चर ने तीसरे ओवर में कप्तान शुबमन गिल को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। गिल केवल 2 रन ही बना सके। हालांकि, इसके बाद साई सुदर्शन और जोस बटलर के बीच बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली। बटलर ने तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को रफ्तार दी, लेकिन 10वें ओवर में वे आउट हो गए। उस समय गुजरात का स्कोर 94 रन था।

एक छोर पर टिके साई सुदर्शन टिके रहे और पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने 53 गेंद में 8 चौके और तीन छक्के की मदद से 82 रन की अहम पारी खेली। शाहरुख खान ने 36 रन का योगदान दिया। आखिर में राहुल तेवतिया (24) की छोटी लेकिन उपयोगी पारी ने टीम के स्कोर को 217 तक पहुंचा दिया।

218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत भी खराब रही। दूसरे ओवर में यशस्वी जयसवाल सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। नितीश राणा भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रियान पराग ने तेज 26 रन बनाए, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके। कप्तान संजू सैमसन ने संघर्ष करते हुए 41 रन बनाए, लेकिन उन्हें भी प्रसिद्ध कृष्णा ने चलता किया।

राजस्थान की उम्मीदें शिमरोन हेटमायर पर टिकी थीं, जिन्होंने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। ध्रुव जुरेल 5 रन बनाकर आउट हुए, वहीं शुभम दुबे 1 और जोफ्रा आर्चर 4 रन ही बना सके।

गुजरात की गेंदबाजी की बात करें तो प्रसिद्ध कृष्णा, राशिद खान, साई किशोर और मोहम्मद सिराज ने अहम विकेट झटके।

GT vs RR IPL 2025 Live Score: पहली पारी

  • गुजरात ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 217 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। अंत में, गुजरात के लिए राहुल तेवतिया ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 4 गेंदों में 12 रन बनाए।
  • सुदर्शन के बाद ऑलराउंडर राशिद खान भी आउट हो गए। उन्होंने 4 गेंदों में 12 रन बनाए।
  • गुजरात के विस्फोटक बल्लेबाज साईं सुदर्शन भी आउट हो गए। वह शतक जड़ने से 18 रन दूर रह गए और 82 रन बनाकर कैच आउट हो गए।
  • शाहरूख खान (36) के बाद शेरफेन रदरफोर्ड (7) भी पवेलियन लौट गए। इस तरह गुजरात ने 16.1 ओवर में 163 रन के स्कोर पर चार विकेट खो दिए।
  • गुजरात का दूसरा विकेट जोस बटलर के रूप में गिरा, जिन्होंने 25 गेंदों में 36 रन बनाए। बटलर को राजस्थान के गेंदबाज महेश दीक्षाना ने आउट किया।
  • गुजरात टाइंटस के कप्तान शुबमन गिल इस मैच में फ्लॉप साबित हुए। उन्होंने महज 3 बॉल खेले और 2 रन बनाकर आउट हो गए। गिल को राजस्थान के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड किया।

RR की टीम में बदलाव
राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा इस मैच में उपलब्ध नहीं होंगे। उनकी जगह अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी को टीम में शामिल किया गया है।

rr vs gt: हेड टु हेड
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच छह मैच खेले गए हैं, जिनमें जीटी ने पांच मैच जीते हैं, जबकि एक में रॉयल्स को जीत मिली है। रॉयल्स को एकमात्र जीत 2023 में अहमदाबाद में मिली थी। कुल मिलकर अब तक रॉयल्स पर टाइटन्स पूरी तरह से हावी रहे हैं।

Gujarat Titans वर्सेज Rajasthan Royals: प्लेइंग इलेवन

  • गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): साईं सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, ईशांत शर्मा।
  • राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महेश दीक्षाना, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।

rr vs gt इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन

  • गुजरात टाइटंस : वाशिंगटन सुंदर, निशांत सिंधु, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, कुलवंत खेजरोलिया।
  • राजस्थान रॉयल्स : कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह चरक, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story