आईपीएल 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच का शेड्यूल बदला; नोट करें डेट और टाइम

IPL 2025: KKR vs LSG game shifted from 6th April to 8th April
X
BCCI ने KKR और LSG के बीच होने वाले IPL 2025 मैच नंबर 19 की तारीख बदल दी है।
IPL 2025: बीसीसीआई ने KKR और LSG के बीच होने वाले मैच नंबर 19 की तारीख को बदल दिया है। यह मुकाबला पहले 6 अप्रैल 2025 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना था।

IPL 2025, LSG Vs KKR: बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शेड्यूल में बदलाव किया है। बोर्ड ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच होने वाले मैच नंबर 19 की तारीख बदली है। यह मुकाबला अब 8 अप्रैल 2025 को दोपहर 3:30 बजे ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जबकि पहले इसे 6 अप्रैल के लिए निर्धारित किया गया था।

क्यों बदला मैच का शेड्यूल?
कोलकाता पुलिस ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) को सूचित किया था कि 6 अप्रैल को शहर में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चलते पुलिस बलों की तैनाती में कठिनाई हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए BCCI ने मैच की तारीख बदलने का निर्णय लिया।

8 अप्रैल को खेले जाएंगे दो मैच
अब 6 अप्रैल (रविवार) को सिर्फ एक ही मैच खेला जाएगा, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा। यह मैच शाम 7:30 बजे होगी। वहीं, 8 अप्रैल (मंगलवार) को डबल हेडर होगा। पहले दोपहर 3:30 बजे कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला होगा, और फिर शाम 7:30 बजे पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीमें न्यू चंडीगढ़ में भिड़ेंगी।

इस सीजन का अपना तीसरा मैच खेलेगा केकेआर
गतविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को हराकर शानदार वापसी की। अब उनका तीसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ होगा, जहां वे जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story