Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया सीधे पर्थ टेस्ट में उतरेगी, जानें क्यों नहीं होगा इंट्रा स्क्वॉड मैच?

border-gavaskar trophy 2024
X
border-gavaskar trophy 2024
Border-Gavaskar Trophy: भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ टेस्ट से पहले एक इंट्रा स्क्वॉड मैच खेलना था। लेकिन, अब ये मुकाबला नहीं होगा और टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत सीधे पर्थ टेस्ट से ही करेगी।

Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होगा। सीरीज का पहला टेस्ट इसी दिन से पर्थ के वाका मैदान पर खेला जाएगा। इस टेस्ट से पहले भारत को 15 से 17 नवंबर के बीच एक इंट्रा स्क्वॉड मैच खेलना था लेकिन, अब ये मुकाबला नहीं खेला जाएगा और टीम इंडिया अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत सीधे पर्थ टेस्ट से ही करेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इंट्रा स्क्वॉड मैच के बजाय ट्रेनिंग सेशन आयोजित करना बेहतर समझा है। अब इंट्रा स्क्वॉड मैच की जगह टीम इंडिया 3 दिन ट्रेनिंग करेगी और पर्थ के वाका मैदान पर मैच सिम्यूलेशन के हिसाब से सेंटर विकेट पर भी अभ्यास करेगी। इससे बल्लेबाजों को पिच के उछाल, गेंद के मूवमेंट को समझने में मदद मिलेगी।

भारत के इस मैदान पर अभ्यास करने के बाद आस्ट्रेलियाई टीम संभवतः वाका में अभ्यास करेगी, जो उन खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण तैयारी होगी, जिन्होंने काफी समय से रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेला है।

स्टीव स्मिथ ने हाल ही में WACA में सेंटर विकेट अभ्यास के साथ टेस्ट श्रृंखला की तैयारी के बारे में कहा, "पर्थ में हमारे खिलाड़ियों की गेंदबाजी से कुछ अच्छे सेंटर विकेट मिलेंगे, जो ऑप्टस स्टेडियम में मिलने वाले हालातों के समान होंगे। [यह] संभवतः पर्याप्त होगा।"

भारत ने शुरू में ऑस्ट्रेलियाई घरेलू टीम के खिलाफ अभ्यास मैच के बजाय 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले अपने इकलौते वार्म-अप के रूप में इंट्रा-स्क्वाड गेम खेलने का फैसला किया था।यह ऑस्ट्रेलिया के उनके पिछले दो दौरों से अलग है, जिसमें उन्होंने 2020-21 के अपने दौरे के रेड-बॉल लेग की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ तीन दिवसीय खेल के साथ की थी, जबकि उन्होंने 2018-19 श्रृंखला से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के खिलाफ चार दिवसीय खेल खेला था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में 5 नवंबर को होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट के तुरंत बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई में इंडिया-ए को मैके और एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच के बाद भारत की टेस्ट टीम के साथ खेलना था। इंडिया-ए की 15 खिलाड़ियों वाली टीम 26 अक्टूबर को ब्रिसबेन पहुंची थी, जिसमें खिलाड़ियों के पहले दल को एक अस्वस्थ यात्री के कारण विमान से उतरने में देरी का सामना करना पड़ा था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story