India vs England ODI Series: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को तैयारी का मौका, नागपुर में कैसा है भारत का रिकॉर्ड, जानें?

India Record at Nagpur India vs England ODI Series
X
India Record at Nagpur
India vs England ODI Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला नागुपर के जामठा क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

India vs England ODI Series: टी20 सीरीज को 4-1 से जीतने के बाद भारत का अगला टारगेट वनडे सीरीज है। 6 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे नागपुर के जामठा क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम चाहेगी कि जो गलतियां टी20 सीरीज में हुई उसमें सुधार किया जाए।

भारतीय टीम में रोहित शर्मा की वापसी हो रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी के साथ-साथ विराट कोहली, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की भी वनडे टीम में लौट रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी को लेकर यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

नागपुर में भारत का वनडे रिकॉर्ड शानदार रहा है। यहां अब तक खेले गए 6 मैचों में भारत ने 4 में जीत हासिल की, जबकि 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। भारत ने अपनी पहला वनडे मैच 28 अक्टूबर 2009 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी।

नागपुर में टीम इंडिया ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के बीच 2019 में वनडे मैच खेला था, जिसमें भारत ने 8 रन से जीत हासिल की थी। उस मैच में विराट कोहली ने 116 रन की शानदार पारी खेली, जबकि गेंदबाजी में कुलदीप यादव, विजय शंकर और जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया अपनी टी20 सीरीज में जीत की लय वनडे सीरीज में बरकरार रखना चाहेगी।

भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story