IND vs AUS PM XI match highlights: अभ्यास मैच का पहला दिन बारिश में धुला, पिंक बॉल टेस्ट के लिए कैसे टीम इंडिया होगी तैयार?

india vs australia pm xi highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में दूसरा टेस्ट खेला जाना है। ये मुकाबला डे-नाइट होगा। इस मैच की तैयारी के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ शनिवार से कैनबरा के मानुका ओवल मैदान में दो दिवसीय अभ्यास मैच में उतरना था। लेकिन लगातार बारिश के कारण पहले दिन टॉस तक नहीं हो सका।
कैनबरा में शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक लगातार बूंदाबांदी होने के कारण खेल नहीं हो सका। इस दौरान मैदान पूरी तरह कवर्स से ढंका ही रहा। दिन के अंत में बारिश कुछ देर के लिए रुकी। इसके बाद कवर्स हटाए गए और दोनों टीमों के सपोर्ट स्टाफ को दोनों अंपायरों द्वारा ब्रीफ किया गया। लेकिन जब ग्राउंड स्टाफ ने दोबारा मैदान को कवर्स से ढंकना शुरू कर दिया और शाम 6.30 बजे वो जाने लगे तो यह स्पष्ट हो गया कि पहले दिन का खेल नहीं होगा। शाम 7 बजे दोबारा तेज बारिश शुरू हो गई।
दूसरे दिन रविवार को मुकाबला दोपहर 2.40 बजे से शुरू हो सकता है और सिर्फ 50 ओवर के मैच की ही संभावना है। पहले दिन के खेल के लिए जिस भी दर्शक नहीं टिकट खरीदे थे, उसके पैसे वापस कर दिए जाएंगे।
भारत के लिए एडिलेड में होने वाले पिंक-बॉल टेस्ट की तैयारी के लिए ये इकलौता मौका था। खासकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए, जो पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेलने से चूकने के बाद टीम में शामिल हुए थे, जिसे भारत ने 295 रनों से जीता था। रविवार को शुभमन गिल की भी वापसी हो सकती है, जो अंगूठे की चोट के कारण पहला मैच नहीं खेल पाए थे और उन्होंने कैनबरा में नेट प्रैक्टिस की है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में होगा, जहां भारत अपने पिछले टेस्ट में महज 36 रन पर ढेर हो गया था।
ऑस्ट्रेलिया पीएम XI की टीम: जैक एडवर्ड्स (कप्तान), मैट रेनशॉ, जैक क्लेटन, ओलिवर डेविस, जेडन गुडविन, सैम हार्पर (विकेट कीपर), चार्ली एंडरसन, सैम कोनस्टास, स्कॉट बोलैंड, लॉयड पोप, हैनो जैकब्स, महली बियर्डमैन, ऐडन ओ कॉनर, जेम रयान।
भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप , हर्षित राणा, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल।