Ind vs Aus playing xi: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा होगी भारतीय प्लेइंग-11 ? 4 स्पिनर खेलेंगे? वरुण चक्रवर्ती को मिलेगा मौका!

india australia playing xi
X
india australia playing xi
Ind vs Aus Semi-Final playing xi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मंगलवार को दुबई में खेला जाएगा। भारत इस मैच में क्या 4 स्पिनर के साथ ही उतरेगा। आइए जानते हैं कि कैसी होगी प्लेइंग-11।

Ind vs Aus Semi-Final playing xi: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी। ये मुकाबला उसी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा, जहां भारत ने अपने आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से मात दी। इस जीत के साथ ही भारत ने ग्रुप-ए में तीनों मैच जीतकर टॉप किया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच में भारत ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा के स्थान पर मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया। इस मैच में भारत कुल 4 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरा। कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती के अलावा अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के रूप में दो स्पिन ऑलराउंडर भी थे। भारत का ये दांव काम कर गया और दुबई की धीमी और स्पिन गेंदबाजों के मददगार विकेट पर भारत ने 250 रन बनाने के बावजूद भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया।

न्यूजीलैंड के 10 में से 9 विकेट भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने लिए। इसमें से अकेले 5 शिकार चैंपियंस ट्रॉफी पर डेब्यू करने वाले वरुण चक्रवर्ती ने लिए। उनकी मिस्ट्री स्पिन का कीवी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में ही भारत को भिड़ना है और विकेट धीमा रहने की पूरी संभावना है। ऐसे में भारत वरुण को मौका दे सकता है। इसका मतलब है कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में भी 4 स्पिन गेंदबाज के साथ उतर सकती है।

अगर ऐसा होता है तो फिर मोहम्मद शमी के साथ दूसरे तेज गेंदबाज की भूमिका हार्दिक पंड्या निभा सकते। हालांकि, ये देखने वाली बात होगी कि भारतीय टीम मैनेजमेंट क्या फैसला करता है। वैसे, हर्षित राणा को भी मौका दिया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो एक स्पिनर कम किया जा सकता। उस सूरत में वरुण के स्थान पर कुलदीप यादव को बाहर बैठाया जा सकता है। क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ वो महंगे साबित हुए थे।

India Predicted XI vs australia: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह/मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story