Logo
election banner
IND vs AFG 3rd T20: भारत ने तीसरे और सीरीज के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान को दूसरे ओवर में हराया। इस मैच में कई रिकॉर्ड बने।

IND vs AFG 3rd T20I Live Update: टी20 का रोमांच क्या होता है, इसका नजारा भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में देखने को मिला। भारत ने पहले खेलते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान ने भी निर्धारित 20 ओवर में 216 रन ही बना सकी।  मैच टाई हुआ और  फैसला सुपर ओवर में गया। अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करके 16 रन बनाए। इसके जवाब में भारत 16 रन ही बना सका। इस तरह पहला सुपर ओवर भी टाई रहा। मैच का फैसला दूसरे सुपर ओवर में जा पहुंचा। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 11 रन बनाए हैं। जवाब में अफगानिस्तान सिर्फ एक रन ही बना सका। रवि बिश्नोई ने 3 बॉल में 2 विकेट झटके। बिश्नोई ने मोहम्मद नबी और रहमनुल्लाह गुरबाज को आउट किया। आखिरकार भारत ने एक रोमांचक मुकाबले में न सिर्फ अफगानिस्तान को हराया, बल्कि सीरीज 3-0 जीती।  टी20 कप से पहले भारत की यह जीत खिलाड़ियों के मनोबल को ऊंचा रखेगी।  

रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने बुधवार को एम चिन्नास्वनी स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में मात्र 69 गेंद में 121 रन शानदार पारी खेली। ये पारी उस समय आई, जब भारत ने महज 22 रन में अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे। पांचवें ओवर में यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे और संजू सैमसन के आउट होने के बाद भारत मुश्किल में फंस गया था।  लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने वक्त लिया और रिंकू सिंह के साथ मिलकर विशाल स्कोर खड़ा किया। रिंकू सिंह ने 69 रन की बहुमूल्य पारी खेली और अपने कप्तान का भरपूर साथ दिया।  जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया की आखिरी टी20 सीरीज है।

टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड

  • रोहित शर्मा: 5 
  • सूर्यकुमार यादव: 4 
  • ग्लेन मैक्सवेल: 4 

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान के साथ 212 रन बनाए। इसके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने धमाकेदार प्रदर्शन दिखाया। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने चौक मारकर अपना शतक भी पूरा किया और रिंकू सिंह ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई। 

कप्तान रोहित और रिंकू ने संभाली पारी
कप्तान रोहित शर्मा ने अपना 5वां टी-20 शतक पूरा कर लिया हैं। रोहित ने 8 छक्कों और 11 चौकों की मदद से 69 गेंदों में 121 रन बनाए। इसके साथ रिंकू सिंह भी अपने फॉर्म में दिखे; उन्होंने 39 बॉल में 69 रन बनाए हैं। जिसमें 6 छक्के और 2 चौक शामिल है।

रोहित का T20 में 5वां शतक

📸 📸

That Was One Ro-Special 💯!

Follow the Match ▶️ https://t.co/oJkETwOHlL#TeamIndia | #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/n42Wcei0B2

शुरुआती 4 विकेट से मुश्किल में टीम इंडिया
शुरुआती पांच ओवर में टीम इंडिया ने 22 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं। यशस्वी जायसवाल चार रन और शिवम दुबे एक रन बनाकर आउट हुए। वहीं, विराट कोहली और संजू सैमसन गोल्डन डक का शिकार हुए। अफगानिस्तान के फरीद अहमद अब तक 3 विकेट ले चुके है। वहीं अजमतुल्लाह उमरजई ने 1 विकेट लिया है। 

कोहली और जयसवाल सस्ते में लौटे
विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए है। उन्हें फरीद अहमद ने अपनी बॉल पर इब्राहिम जादरान के हाथों कैच कराया। इससे पहले, यशस्वी जयसवाल 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें फरीद अहमद मलिक ने मोहम्मद नबी के हाथों कैच कराया। अफगानिस्तान के फरीद अहमद अब तक 2 विकेट ले चुके है। 

टीम ने जीत टॉस
भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीत लिया है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। 

भारतीय टीम में हुए तीन बदलाव
अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में संजू सैमसन, आवेश खान और कुलदीप यादव को शामिल किया गया है। वहीं अक्षर पटेल, जितेश और अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया है।

अफगानिस्तान ने किए चार अहम बदलाव
 अफगानिस्तान ने तीसरे टी20 मैच में 4 बदलाव किए हैं। नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद को मैच से रेस्ट दिया गया हैं।

भारतीय टीम (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, संजू सैमसन(w), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, आवेश खान।

अफगानिस्तान टीम (प्लेइंग इलेवन):  रहमानुल्लाह गुरबाज़(w), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फरीद अहमद मलिक।

5379487