IND vs AUS Preview: भारत जीतेगा 5वीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी? ऑप्टस में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड लाजवाब

IND vs AUS Preview
X
IND vs AUS Preview
IND vs AUS Preview: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुक्रवार 22 नवंबर से शुरू हो रही है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहला टेस्ट 22 से 26 नवंबर तक खेला जाएगा।

IND vs AUS Preview: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंबे इंतजार के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। कल 22 नवंबर (शुक्रवार) भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 मिनट पर पहला टेस्ट शुरू होगा। पहले टेस्ट में भारत को रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बिना खेलना पड़ेगा। रोहित के नहीं होने से कप्तानी का भार जसप्रीत बुमराह उठाएंगे।

इसके अलावा भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। इनमें ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और तेज गेंदबाज हर्षित राणा का डेब्यू हो सकता है। वहीं, बल्लेबाजी को मजबूती देने के लिए मीडिल ऑर्डर में देवदत्त पड्डिकल को तीसरे स्थान पर उतारा जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया में तेज पिचों को देखते हुए रेड्डी को मौका दिया जा सकता है। वह बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी भी करते हैं। रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में बुमराह नई जिम्मेदारी मिलने से काफी खुश है। बुमराह ने कहा कि उन्हें नई-नई चुनौतियां लेना काफी अच्छा लगता है और वह उन्हें हासिल करने के लिए काफी प्रयास करते हैं। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज या आकाश दीप में किसी एक को मौका मिल सकता है तो दूसरी तरफ हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक गेंदबाज को मौका मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें: पर्थ में पहला टेस्ट, पैट कमिंस बनाम जसप्रीत बुमराह, पहली बार 2 तेज गेंदबाज आमने-सामने

भारत ने किया 4 बार कब्जा, 5वीं बार मौका
टीम इंडिया के लिए सबसे खास बात यह है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को टीम लगातार 4 बार जीत चुकी है। भारत ने 2016-17 में ऑस्ट्रेलिया को होम सीरीज में 2-1 से हराया था। इसके बाद 2018-19 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। यहां भी भारत ने कंगारूओं को 2-1 की शिकस्त दी थी। तीसरी बार फिर से भारतीय टीम 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहुंची। यहां 4 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर 2-1 से रौंदा। चौथा मौका 2022-23 में बना, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत आई। यहां भी पिछले 3 बार की तरह वही परिणाम देखने को मिला और इस तरह भारत ने लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया।

इसे भी पढ़ें: IND vs AUS: रनों का भूखा है यह खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया में बल्ला चला तो बनेगा वर्ल्ड क्लास प्लेयर

अब पांचवी मर्तबा भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में पहुंची है। अबकि बार 5 टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी। भारत के लिए इस बार सीरीज बड़े अंतर से जीतना बेहद जरूरी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत को यहां 4-1 की जीत से कम कुछ नहीं चाहिए।

भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज/आकाश दीप, जसप्रित बुमरा

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story